खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है : नरेंद्र मोदी -
आने वाले समय में खो खो दुनिया में अपनी पहचान मजबूत करेगा: सुमित्रा महाजन। इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज ने जीता दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज पुरुष हॉकी खिताब। Delhi is all set to host 56th Senior National Kho Kho championship 2023-24 from March 27. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन रही हैं खो खो की अच्छी खिलाड़ी: सुधांशु मित्तल. 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष रहीं सुश्री सुमित्रा महाजन 56वीं राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार शाम 4 बजे के डी जाधव हॉल में बतौर मुख्य अतिथि करेंगी. BCCI announces the full schedule of TATA IPL 2024. First match will be played in Delhi on 20th April at Arun Jaitley Stadium. INDIAN STREET PREMIER LEAGUE EXPANDS HORIZONS WITH MIDDLE EAST EDITION. Khelo India Women’s Fencing League gets under way in the national capital. Sports Authority of India released a total Rs 31 Crores Out of Pocket Allowance (OPA) for Khelo India Athletes in FY 2023-24. YES BANK Partners with Indian Olympic Association as Official Banking Partner for Paris Olympics 2024. Shotgun squads in run-up to Paris 2024 announced. ‘SARDAR OF THE COMMENTARY BOX’ NAVJOT SINGH SIDHU JOINS STAR SPORTS’ INCREDIBLE STAR CAST FOR UPCOMING TATA IPL 2024. MOC clears Olympian Fouaad Mirza’s proposal for various international competitions ahead of Paris Olympics. Neeraj Chopra tells Arshad Nadeem how to acquire a new javelin . Scheffler overcomes pain in the neck to defend PLAYERS title as Theegala record Top-10 finish. हिन्दुस्तान और यूनाइटेड भारत ने डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में जीत से अभियान शुरू किया. MAYBE IN THE BEGINNING, WE WON’T SEE THE REAL RISHABH PANT THAT WE ARE USED TO: SUNIL GAVASKAR. Akhil, Anish, Niraj shine as India win six medals at the Polish Grand Prix. Diksha finishes strongly to take Tied-15th place on Epson Tour. Star-studded lineup of proven winners set for the record prize purse at Hero Indian Open 2024. Sachin Tendulkar shares his inspirational story with young athletes from the Mann Deshi Champions programme . Hockey India names 27-member Indian Men’s Hockey Team for Australia Tour.Indian Men’s Hockey Team for Australia Tour: GOALKEEPERS Krishan Bahadur Pathak PR Sreejesh Suraj Karkera DEFENDERS Harmanpreet Singh (C) Jarmanpreet Singh Amit Rohidas Jugraj Singh Sanjay Sumit Amir Ali MIDFIELDERS Manpreet Singh Hardik Singh (VC) Vivek Sagar Prasad Shamsher Singh Nilakanta Sharma Rajkumar Pal Vishnukant Singh FORWARDS Akashdeep Singh Mandeep Singh Lalit Kumar Upadhyay Abhishek Dilpreet Singh Sukhjeet Singh Gurjant Singh Mohammed Raheel Mouseen Boby Singh Dhami Araijeet Singh Hundal. 2500 Cyclists from 23 States Compete in HCL Cyclothon 2024. Diksha shoots even par in second round to make cut on Epson Tour in US. अम्बेडकर स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार, अंतरराष्ट्रीय मानदंडों पर खरा उतरेगा। Theegala rises to 10th at THE PLAYERS; Clark leads; many big names miss cut. Diksha Dagar makes a modest start on Epson Tour . Star-studded night to celebrate 25 years of CHAMPS Foundation. ISPLT10 League: Tiigers of Kolkata beat Majhi Mumbai to be crowned champions. RCB Womens scored 135 for the loss of 6 wickets in 20 overs of WPL eliminater match against Mumbai Indians Womens at Arun Jaitley Stadium. Elyse Perry scored 66 runs, Hayley Matthews, Nat Brunt and Saika Ishaque took 2 wickets each. OUR LONG TERM VISION IS TO BROADEN THE ISPL’S REACH, NOT ONLY ACROSS INDIA BUT GLOBALLY: SACHIN TENDULKAR.

खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है : नरेंद्र मोदी

Share us on
1,013 Views

‘मन की बात’ की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूँ, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली।’मन की बात’ की 78वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में जाने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए देशवासियों से उनका उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

अपने आज के संबोधन में उन्होंने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो,नमस्कार! अक्सर‘मन की बात’ में, आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए, मैं आपसे प्रश्न करूं तो, ध्यान से सुनिए मेरे सवाल।

….Olympic में Individual Gold जीतने वाला पहला भारतीय कौन था?

….Olympic के कौन से खेल में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा medal जीते हैं?

…Olympic में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पदक जीते हैं?

साथियो, आप मुझे जवाब भेजें, पर MyGov में Olympics पर जो quiz है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे। ऐसे बहुत सारे प्रश्न MyGovके ‘Road to Tokyo Quiz’ में हैं। आप ‘Road to Tokyo Quiz’ में भाग लें। भारत ने पहले कैसा perform किया है ? हमारी Tokyo Olympics के लिए अब क्या तैयारी है ?- ये सब ख़ुद जानें और दूसरों को भी बताएं। मैं आप सब से आग्रह करना चाहता हूँ कि आप इस quiz competition में ज़रुर हिस्सा लीजिये।

साथियो, जब बात Tokyo Olympics की हो रही हो, तो भला मिल्खा सिंह जी जैसे legendary athlete को कौन भूल सकता है !कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था।

बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था। मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में Tokyo Olympics में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार, जब हमारे खिलाड़ी,Olympics के लिए Tokyo जा रहे हैं, तोआपको हमारे athletes का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है। वो खेल को लेकर इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी  लेकिन, दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था। मुझे आज भी याद है 2014 में वो सूरत आए थे। हम लोगों ने एक Night Marathon का उद्घाटन किया था। उस समय उनसे जो गपशप हुई, खेलों के बारे में जो बात हुई, उससे मुझे भी बहुत प्रेरणा मिली थी। हम सब जानते हैं कि मिल्खा सिंह जी का पूरा परिवार sports को समर्पित रहा है, भारत का गौरव बढ़ाता रहा है।

साथियो, जब Talent, Dedication, Determination और Sportsman Spirit एक साथ मिलते हैं, तब जाकर कोई champion बनता है।हमारे देश में तो अधिकांश खिलाड़ी छोटे-छोटे शहरों, कस्बों, गाँवों से निकल करके आते हैं।Tokyo जा रहे हमारे Olympic दल में भी कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका जीवन बहुत प्रेरित करता है। हमारे प्रवीण जाधव जी के बारे में आप सुनेंगे, तो, आपको भी लगेगा कि कितने कठिन संघर्षों से गुजरते हुए प्रवीण जी यहाँ पहुंचे हैं। प्रवीण जाधव जी, महाराष्ट्र के सतारा ज़िले के एक गाँव के रहने वाले हैं। वो Archery के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके माता-पिता मज़दूरी कर परिवार चलाते हैं, और अब उनका बेटा, अपना पहला,Olympics खेलने Tokyo जा रहा है। ये सिर्फ़ उनके माता-पिता ही नहीं, हम सभी के लिए कितने गौरव की बात है। ऐसे ही, एक और खिलाड़ी हैं, हमारी नेहा गोयल जी। नेहा,Tokyoजा रही महिला हॉकी टीम की सदस्य हैं। उनकी माँ और बहनें, साईकिल की factory में काम करके परिवार का ख़र्च जुटाती हैं। नेहा की तरह ही दीपिका कुमारी जी के जीवन का सफ़र भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दीपिका के पिता ऑटो-रिक्शा चलाते हैं और उनकी माँ नर्स हैं, और अब देखिए, दीपिका, अब Tokyo Olympics में भारत की तरफ से एकमात्र महिला तीरंदाज़ हैं। कभी विश्व की नंबर एक तीरंदाज़ रहीं दीपिका के साथ हम सबकी शुभकामनाएँ हैं।

साथियो, जीवन में हम जहां भी पहुँचते हैं, जितनी भी ऊंचाई प्राप्त करते हैं, जमीन से ये जुड़ाव, हमेशा, हमें अपनी जड़ों से बांधे रखता है। संघर्ष के दिनों के बाद मिली सफलता का आनंद भी कुछ और ही होता है।Tokyo जा रहे हमारे खिलाड़ियों ने बचपन में साधनों-संसाधनों की हर कमी का सामना किया, लेकिन वो डटे रहे, जुटे रहे।  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की प्रियंका गोस्वामी जी का जीवन भी बहुत सीख देता है। प्रियंका के पिता बस कंडक्टर हैं। बचपन में प्रियंका को वो बैग बहुत पसंद था, जो medal पाने वाले खिलाड़ियों को मिलता है। इसी आकर्षण में उन्होंने पहली बार Race-Walking प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। अब, आज वो इसकी बड़ी champion हैं।

शिवपाल सिंह।

Javelin Throw में भाग लेने वाले शिवपाल सिंह जी, बनारस के रहने वाले हैं। शिवपाल जी का तो पूरा परिवार ही इस खेल से जुड़ा हुआ है। इनके पिता, चाचा और भाई, सभी भाला फेंकने में expert हैं। परिवार की यही परंपरा उनके लिए Tokyo Olympics में काम आने वाली है।Tokyo Olympic के लिए जा रहे चिराग शेट्टी और उनके partner सात्विक साईराज का हौसला भी प्रेरित करने वाला है। हाल ही में चिराग के नाना जी का कोरोना से निधन हो गया था। सात्विक भी खुद पिछले साल कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे। लेकिन, इन मुश्किलों के बाद भी ये दोनों Men’s Double Shuttle Competition में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की तैयारी में जुटे हैं।

एक और खिलाड़ी से मैं आपका परिचय कराना चाहूँगा, ये हैं, हरियाणा के भिवानी के मनीष कौशिक जी। मनीष जी खेती-किसानी वाले परिवार से आते हैं। बचपन में खेतों में काम करते-करते मनीष को boxing का शौक हो गया था। आज ये शौक उन्हें टोक्यो ले जा रहा है। एक और खिलाड़ी हैं, सी.ए. भवानी देवी जी। नाम भवानी है और ये तलवारबाजी में expert हैं। चेन्नई की रहने वाली भवानी पहली भारतीय Fencer हैं, जिन्होंने Olympic में qualify किया है। मैं कहीं पढ़ रहा था कि भवानी जी की training जारी रहे, इसके लिए उनकी माँ ने अपने गहने तक गिरवी रख दिये थे।

साथियो, ऐसे तो अनगिनत नाम हैं लेकिन ‘मन की बात’ में, मैं, आज कुछ ही नामों का जिक्र कर पाया हूँ। टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ़  अपने लिए ही नहीं जा रहें बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है और इसलिए मेरे देशवासियों मैं आपको भी सलाह देना चाहता हूँ, हमें जाने-अनजाने में भी हमारे इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना है, बल्कि खुले मन से, इनका साथ देना है, हर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाना है।

Social Media पर आप #Cheer4India के साथ अपने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दे सकते हैं। आप कुछ और भी innovative करना चाहें, तो वो भी ज़रूर करें। अगर आपको कोई ऐसा idea आता है जो हमारे खिलाड़ियों के लिए देश को मिलकर करना चाहिए, तो वो आप मुझे ज़रुर भेजिएगा। हम सब मिलकर टोक्यो जाने वाले अपने खिलाड़ियों को support करेंगे – Cheer4India!!!Cheer4India!!!Cheer4India!!!

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published.