प्राइम वॉलीबॉल लीग के साथ शीर्ष पायदान के वॉलीबॉल ने भारत में की वापसी -

 प्राइम वॉलीबॉल लीग के साथ शीर्ष पायदान के वॉलीबॉल ने भारत में की वापसी

Share us on
972 Views

तीन फ्रैंचाइज़ मालिक- कोची ब्लू स्पाइकर्स के थॉमस मुथूट, अहमदाबाद डिफेंडर्स के श्री प्रवीण चौधरी और कालीकट हीरोज़ के सफ़ीर पीटी- आयोजक बेसलाईन वेंचर्स के साथ नई लीग के फाउंडर-फ्रैंचाइज़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली: दो सालों के अंतर के बाद, देश में वॉलीबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और इंटरनेशनल सितारों के होस्ट, प्राइम वॉलीबॉल लीग का आयोजन करने जा रहे हैं। तीन फ्रैंचाइज़ मालिक- कोची ब्लू स्पाइकर्स के थॉमस मुथूट, अहमदाबाद डिफेंडर्स के श्री प्रवीण चौधरी और कालीकट हीरोज़ के सफ़ीर पीटी- आयोजक बेसलाईन वेंचर्स के साथ नई लीग के फाउंडर-फ्रैंचाइज़ी के रूप में वापसी कर रहे हैं।

प्राइम वॉलीबॉल लीग एनबीए एवं अन्य यूएस स्पोर्टिंग लीग के समकक्ष है जहां टीम के मालिक भी होल्डिंग कंपनी में हिस्सेदार होते हैं, इससे आर्थिक संरचना एवं संचालन को सुगम बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे फ्रैंचाइज़ी का महत्व बढ़ता है, क्योंकि टीम के मालिक और निवेशक दोनों होने के कारण, दीर्घकालिक संबंधों को प्रोत्साहन मिलता है।

उच्च स्तरीय वॉलीबॉल की वापसी पर खुशी अभिव्यक्त करते हुए श्री प्रवीण चौधरी ने कहा, ‘‘ओरिजिनल इवेंट के प्रोडक्शन मूल्यों और वॉलीबॉल की गुणवत्ता को लेकर हम बेहद खुश हैं। यह नई संरचना खेल में दीर्घकालिक निवेश को बढ़ावा देकर इसे सहज बनाएगी और लीग का संचालन सफलतापूर्वक होगा।’’ थॉमस मुथूट ने कहा, ‘‘केरल में हमेशा से वॉलीबॉल की मजबूत संस्कृति रही है और हमें खुशी है हम खेल के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों को जारी रखने जा रहे हैं।’

कालीकट हीरोज़ का प्रतिनिधित्व करने वाले सफीर पीटी ने भी वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए इस नए अवसर के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘हम देश भर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के साथ निरंतर संपर्क में रहे हैं और पिछले दो सालों के दौरान उन्हें मैदान में उतरने और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिला है। मुझे खुशी है कि उन्हें फिर से यह अवसर मिलने जा रहा है।’

लीग के सीईओ जॉय भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमने भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभा की गुणवत्ता को देखा है। मालिकों और भावी स्पॉन्सर्स को हस्तक्षेप से रहित स्थायी संगठनों की आवश्यकता थी, जो ठीक से काम कर सकें और साथ ही फ्रैंचाइज़ एवं स्पॉन्सर्स से निवेश आकर्षित कर सकें। अब चूंकि फ्रैंचाइज़ी एक समान साझेदार हैं, हम संचालन में स्थिरता एवं प्रभाविता लाने की स्थिति में हैं।’

आयोजक बेसलाईन वेंचर्स अन्य सह-संस्थापकों के साथ मिलकर अगले कुछ महीनों के दौरान शेष फ्रैंचाइज़ी, स्पॉन्सर्स एवं मीडिया पार्टनर्स को मजबूत बनाने के लिए काम करेगा।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published.