आईपीएल फाइनल में अंतिम दो गेंदों पर जडेजा के ठोके छक्के और चौके से चेन्नई ने मारा जोरदार ‘खिताबी पंजा’ -

आईपीएल फाइनल में अंतिम दो गेंदों पर जडेजा के ठोके छक्के और चौके से चेन्नई ने मारा जोरदार ‘खिताबी पंजा’

Share us on
812 Views

रवीन्द्र जडेजा जश्न मनाते हुए।

खेल टुडे ब्यूरो

अहमदाबाद। बारिश की बाधा दूसरे दिन भी आईपीएल 2023 के फाइनल में जारी रही और बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गत विजेता गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवीं बार खिताब जीत लिया।

मैच की अंतिम गेंद तक पता नहीं था कि कौन चैंपियन बनेगा। चेन्नई को दो गेदों में जीत के लिए दस रन बनाने थे। सदाबहार रवीन्द्र जडेजा ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और अंतिम गेंद पर चौका ठोक चेन्नई को आईपीएल में ‘खिताबी पंजा’ जड़ने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई के हीरो महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर आउट हुए लेकिन चीते की सी फुर्ती से उन्होंने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को 39 के स्कोर पर जो स्टंप किया वो बड़ा फैक्टर रहा।

आईपीएल का फाइनल 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण एक दिन के लिए टाला गया और यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे (29 मई) को कराया गया।

गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 46 गेंदों में 96 रनों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। ये आईपीएल फाइनल मैच का सबसे बड़ा स्कोर था लेकिन बारिश की वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे उसने पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। डेवोन कॉनवे 25 गेंदों पर 47 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

इससे पूर्व 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल फाइनल में 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। इससे पहले आईपीएल फाइनल में  सिर्फ एक बार 200 रन के लक्ष्य को पार कर कोई टीम जीती थी। 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब के खिलाफ ये कारनामा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.