उत्तर प्रदेश में युवा कल्याण विभाग को आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व हर हाल में सुनिश्चित किया जाये: डॉ. नवनीत सहगल -

उत्तर प्रदेश में युवा कल्याण विभाग को आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व हर हाल में सुनिश्चित किया जाये: डॉ. नवनीत सहगल

Share us on
326 Views

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण ने कहा, निर्धारित अवधि में संबंधित योजनाओं हेतु आवंटित धनराशि का व्यय न किये जाने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, डॉ.नवनीत सहगल लखनऊ में बैठक के दौरान निर्देश देते हुए।

खेल टुडे ब्यूरो 

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ.नवनीत सहगल ने युवा कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक में स्वीकृत बजट प्रावधानों एवं उसके सापेक्ष जारी स्वीकृतियों तथा व्यय में शेष धनराशि के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग को आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। निर्धारित अवधि में संबंधित योजनाओं हेतु आवंटित धनराशि का व्यय न किये जाने की दशा में अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण का कार्य तय समय-सीमा के अंदर सुनिश्चित कराया जाये और धन की उपयोगिता का प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पुराने स्टेडियम के जीर्णोद्वार का कार्य जिला युवा कल्याण अधिकारी की देख-रेख में किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री जी घोषणा और खेलो इण्डिया योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में में विशेष सचिव युवा कल्याण श्री प्रशांत कुमार सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.