श्याम लाल कॉलेज ने जीता प्री इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन प्रोफेसर ए के सिंह (बीच में) का स्वागत करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक डॉ. अनिल कलकल (बाएं) और कबड्डी टूर्नामेंट के संयोजक वी एस जग्गी (दाएं)।
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार आयोजित प्री इंटर कॉलेज कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच श्याम लाल कॉलेज मॉर्निंग ने श्याम लाल कॉलेज इवनिंग को 63 — 50 से हरा कर जीता।

दोनों टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी।
स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन प्रोफेसर ए के सिंह उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि थे जिसकी अध्यक्षता दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के निदेशक डॉ. अनिल कलकल ने की।
कोरोना काल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल ने यह नई शुरुआत की है, इससे कॉलेजों को मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिल रहा है।