विनेश फौगाट का पेरिस से स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत, आंसुओं की बहती अविरल धारा के साथ अपने समर्थकों का सामना करना चैंपियन पहलवान के लिए बेहद कठिन समय था -

विनेश फौगाट का पेरिस से स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत, आंसुओं की बहती अविरल धारा के साथ अपने समर्थकों का सामना करना चैंपियन पहलवान के लिए बेहद कठिन  समय था

Share us on
99 Views

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फौगाट का पेरिस से स्वदेश लौटने पर शनिवार को यहां के इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। किसी ने फूलों की माला पहनाई तो एक ने नोटों की माला भी पहना दी।लोग बड़ी संख्या में हवाई अड्डे पर सुबह सात बजे से ही एकत्रित होने लगे थे।

विदेश से पदक जीत कर लौटने पर स्वागत तो विनेश का अनेक बार हुआ है लेकिन आज  बिना पदक के लौटने पर आंसुओं की बहती अविरल धारा के साथ अपने समर्थकों का सामना करना चैंपियन पहलवान के लिए बेहद कठिन समय था और वह बहुत भावुक हो रहीं थी।

पेरिस ओलंपिक में फ्री स्टाइल कुश्ती के 50 किलो वजन के मुकाबले में फाइनल में पहुँचने के बावजूद 100 ग्राम वजन अधिक होने पर अयोग्य करार दी गई विनेश खेल पंचाट में भी न्याय नहीं पा सकीं थी।

आज दिल्ली से हरियाणा के बिलाली गांव तक विनेश का अनेक जगह स्वागत किया जाना है।

वैसे तो उन्हें हरियाणा सरकार ने 4 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी कर रखी है लेकिन शुक्रवार को हरियाणा में चुनाव की घोषणा होने से लगी आचार सहिंता के कारण पंचकूला में होने वाला यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।

हवाई अड्डे पर विनेश को लेने पूर्व ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया और कांग्रेस संसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे। साई की तरफ से भी उनका स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.