ऋतुराज सरना, ध्रुव शौरी और अंकित चौधरी के शानदार प्रदर्शन से रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब फाइनल में
48वां अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार परफॉर्मर ऑफ द डे का अवार्ड लेते हुए प्रिंस यादव।
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। ऋतुराज सरना 70(70), ध्रुव शौरी 59(68) और अंकित चौधरी (3/42) के शानदार प्रदर्शन से रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित कर 48वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के फाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल मैच में रजनीगंधा सी•सी• के कप्तान योगेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके पश्चात स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने पहले खेलते हुए रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब के सामने 237 रन बनाने का लक्ष्य रखा।
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों कप्तान शिवम गुप्ता 71(56)नाबाद, विकास सोलंकी 54(66) और प्रिंस यादव 37(16)नाबाद की शानदार बल्लेबाजी से 40ओवर में 236 रन 7 विकेट खोकर बनाए । अंकित चौधरी (3/42) ने उम्दा गेंदबाजी से सहयोग दिया।
रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 237 रनों का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य 40(27), ध्रुव शौरी 61(73) और ऋतुराज 70(70) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 39.2ओवर में 7 विकेट खोकर 239 रन बना लिए। पवन नेगी (2/54), और योगेश शर्मा (2/38) ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने का प्रयास किया।

कीमती मैन ऑफ द मैच ऋतुराज सरना।
स्कोर
——————-
स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब:- 236/7, (40 ओवर) शिवम गुप्ता 71(56)नाबाद, विकास सोलंकी 54(66), प्रिंस यादव 37(16)नाबाद।अंकित चौधरी 03/42।
रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब 239/7, (39.2ओवर) ऋतुराज 70(70), ध्रुव शौरी 61(73), प्रियांश आर्य 40(27) पवन नेगी 2/54,योगेश शर्मा 2/38।
कीमती मैन ऑफ द मैच ऋतुराज सरना।
शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार परफॉर्मर ऑफ द डे प्रिंस यादव।