शशि कुमार की बदौलत रेलवे की धमाकेदार जीत -

शशि कुमार की बदौलत रेलवे की धमाकेदार जीत

Share us on
629 Views

शशि कुमार।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली।शशि कुमार के नाबाद 62 रन, 31 गेंद, (7×4) (2×6) की बदौलत रेलवे ऑफिसर्स एकादश ने यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेली जा रही लीग में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।

मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाए । अवनीश पाराशर ने 51, कुलदीप जाखड़ ने 39 व नीरज रावत ने 37 रनों का योगदान दिया। हरिकृष्ण मीणा ने 31 रन व रजनीश श्रीवास्तव ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए।

विजेता रेलवे की टीम।

जवाब में रेलवे ऑफिसर्स ने शशि कुमार के नाबाद 62 रन, 31 गेंद, (7×4) (2×6),  देवेश कुमार के नाबाद 55 रनों की मदद से 19.4 ओवर में 1 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया।

मुशताक अहमद ने एक विकेट लिया। मैच में अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल अंपायर नीरज शर्मा व अमरजीत सिंह ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.