महाराष्ट्र की परिना का रिद्मिक जिमनस्टिक में जलवा, जीते 3 गोल्ड और 2 सिल्वर -

महाराष्ट्र की परिना का रिद्मिक जिमनस्टिक में जलवा, जीते 3 गोल्ड और 2 सिल्वर

Share us on
136 Views

दिल्ली की रेचल ने भी बटोरीं तालियां

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली।खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में    रिद्मिक जिमनास्टिक के फाइनल मुकाबलों में देश की युवा जिमनास्टों ने कला, संतुलन और लयबद्धता का अद्भुत संगम पेश किया। महाराष्ट्र की परिना राहुल मदन पोटरा ने व्यक्तिगत ऑल अराउंड समेत अन्य चार फाइनल में 3 गोल्ड और 2 सिल्वर जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया, जबकि दिल्ली की रेचल दीप ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और चार इवेंट्स में पोडियम पर जगह बनाई। रिद्मिक जिमनास्टिक के फाइनल में महाराष्ट्र ने 5 गोल्ड 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जबकि दिल्ली ने 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज इस प्रतियोगिता से झटके। हरियाणा ने 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।

 

ऑल अराउंड फाइनल: परिना का परफेक्शन, महाराष्ट्र की डबल जीत

31 जिमनास्टों के बीच हुए इंडिविजुअल ऑल अराउंड फाइनल में महाराष्ट्र की ‘परिना राहुल मदन पोटरा’ ने 83.650 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। उनकी साथी ‘शुभा श्री उदय सिंह मोरे’ ने 80.200 अंकों के साथ सिल्वर, जबकि दिल्ली की रेचल दीप ने 75.850 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

हूप इवेंट: परिना का दूसरा गोल्ड, दिल्ली को सिल्वर

हूप इवेंट में परिना ने अपना जलवा कायम रखते हुए दूसरा गोल्ड जीता। दिल्ली की रेचल दीप ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि महाराष्ट्र की देवांगी हर्षल पवार को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।

बॉल इवेंट: किमाया चमकीं, परिना को सिल्वर

बॉल इवेंट में महाराष्ट्र की किमाया अमलेश कार्ले ने गोल्ड मेडल जीतकर खुद को शीर्ष पर साबित किया। महाराष्ट्र की परिना ने सिल्वर, और दिल्ली की रेचल ने इस बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

रिबन इवेंट: परिना का तीसरा गोल्ड, दिल्ली फिर ब्रॉन्ज पर

रिबन इवेंट में एक बार फिर परिना ने लहरदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शुभा श्री को सिल्वर, जबकि रेचल दीप ने फिर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दिल्ली के लिए गौरव अर्जित किया।

क्लब्स इवेंट: शुभा श्री ने दिखाया दम, हरियाणा की मिष्का ने पाया स्थान

क्लब्स इवेंट के फाइनल में शुभा श्री ने गोल्ड मेडल, परिना ने सिल्वर और इस बार हरियाणा की मिष्का ने दिल्ली की रेचल दीप को पछाड़ते हुए ब्रॉन्ज जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री कुमार दिग्विजय, लेबर कमिश्नर, बिहार सरकार एवं CAO बिहार भवन, तथा श्री शम्स अफरोज, ARC बिहार भवन रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए और उनके आत्मविश्वास की सराहना की। श्री दिग्विजय ने कहा, “इन बेटियों का समर्पण और अनुशासन प्रेरणादायक है। खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविकास और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बन चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.