नेशनल गेम्स में राजकुमार होंगे दिल्ली के दल प्रमुख
नेशनल गेम्स का आयोजन गुजरात में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाना है
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। गुजरात में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में दिल्ली ओलंपिक संघ की और से राजकुमार को दिल्ली का दल प्रमुख बनाया गया है। वह दिल्ली ओलंपिक संघ में सीनियर सहसचिव पद पर है। यहीं नहीं राजकुमार तैराकी के भी खिलाडी रहे हैं। वह भारतीय तैराकी महासंघ के सीनियर उपाध्यक्ष भी है। उनके नाम की घोषणा दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स एवं महासचिव राकेश गुप्ता ने की। नेशनल गेम्स का आयोजन सात साल बाद किया जा रहा है। इससे पहले इन खेलों का आयोजन केरल में 2015 में किया गया था।
राजकुमार ने बताया कि उनको जो जिम्मेदारी दिल्ली ओलंपिक संघ की ओर से दी गई है। वह उसको सफलता पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास होगा कि नेशनल गेम्स में दिल्ली बेहतर प्रदर्शन करे। नेशनल गेम्स का आयोजन गुजरात में 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक किया जाना है। इन खेलों में दिल्ली विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगी।