दिल्ली बेंच प्रेस टीम गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना -

दिल्ली बेंच प्रेस टीम गोवा में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना

Share us on
84 Views

रोशनी सनलाइट फाउंडेशन एनजीओ ने दिल्ली बेंच प्रेस टीम को किट दी

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली पॉवरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन और  एनजीओ रोशनी सनलाइट फाउंडेशन की और से नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली दिल्ली टीम के सदस्यों को संयुक्त रूप से किट प्रदान की गई। नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक गोवा में किया जा रहा हैं। जिसमें दिल्ली के कुल 95 खिलाडियों भाग लेंगे। जिसमें सीनियर, जूनियर व सबजूनियर वर्गो के खिलाडी हैं।


इस दौरान टीम के खिलाडियों को रोशनी सनलाइट फाउंडेशन के सदस्य श्रीमति सीमा शर्मा,इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, अमित शर्मा अनिल शर्मा समाजिक कार्यकर्ता तथा एसोसिएएसन के सदस्य पूरन सिंह, महेश प्रसाद, विशाल चतुर्वेदी व कवरजीत सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दी। दिल्ली से इस बार भी ओवरऑल चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद जताई जा रही हैं। जिन खिलाडियों से अधिक उम्मीद है, उनमें नेशनल चैंपियन शोभित, सविता कुमारी,समा परवीन, सिखा आर्य, मनीष गर्ग,श्रीओम, रोहित, विवेक अंकित खत्री शामिल है। टीम के सभी खिलाडियों टृैक सूट दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.