दिल्ली की वाटर पोलो टीम जूनियर व सबजूनियर नेशनल वाटर पोलो व डाइविंग चैंपियनशिप के लिए इंदौर रवाना -

दिल्ली की वाटर पोलो टीम जूनियर व सबजूनियर नेशनल वाटर पोलो व डाइविंग चैंपियनशिप के लिए इंदौर रवाना

Share us on
176 Views

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली। जूनियर व सबजूनियर नेशनल वाटर पोलो व डाइविंग चैंपियनशिप के लिए दिल्ली टीम की घोषणा कर दी गई है। यह चैंपियनशिप इंदौर में 7 से 12 जुलाई तक आयाजित की जायेगीं। दिल्ली टीम का चयन 20 दिन के कोचिंग कैंप के उपरांत किया गया है।

बालिका टीम: सहान ए कुमार, अन्नया चक्रवर्ती, वंशिका, माही खोसला, ग्रीष्मा ए कटारिया, रति सरदार, इबा दुदी, नैंसी बी चौहान, अनविता,उरमी हलधर, नेहा, मनासवी, जसमीत कौर, शिप्रा मैनेजर।

बालक टीम: गौरव, केशव, ध्रुव , अर्पित, सुशांत, विशांत, रूद्राक्ष, प्रियांषु, अतिशय यतार्थ, अमन, माधव, पीयुष।

Leave a Reply

Your email address will not be published.