दिल्ली का विजय अभियान राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल में जारी -

दिल्ली का विजय अभियान राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल में जारी

Share us on
136 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली: लक्ष्मी पब्लिक स्कूल, कड़कड़डूमा में आयोजित 44वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन दिल्ली ने बालक वर्ग में हरियाणा को कांटे के संघर्ष में 3-2 (25-23, 16-25, 16-25, 25-23, 15-12) से और बालिका वर्ग में दिल्ली ने मध्य प्रदेश 3-0 (25-10, 25-10, 25-15) से हराया।

बालक वर्ग में मणिपुर ने ओडिशा को 3-1 (25-23/25-18/22-25/28-26) से, राजस्थान ने पंजाब को 3-1 (23-25/25-11/28-26/25-15) से, तेलंगाना ने असम को 3-0 (25-14/25-22/25-14) से, उत्तराखंड ने पश्चिम बंगाल को 3-0 (25-14, 25-22, 25-20) से, तमिलनाडु ने झारखंड को 3-0 (27-29, 25-12, 25-18, 25-17) से, उत्तर प्रदेश ने बिहार को 3-0 (25-15, 25-21, 25-13) से हराया।

बालिका वर्ग में : हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 3-0 (25-18/25-21/25-13) से, हरियाणा ने ओडिशा को 3-0 (25-07/25-05/25-04) से, महाराष्ट्र ने बिहार को 3-0 (25-08/25-03/25-15) से, असम ने पंजाब को 3-0 (25-11/25-10/25-23) से, राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 3-0 (25-16/25-21/25-13) से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.