विश्व दंड चैंपियन स्व. गुरु धर्मपाल यादव के अखाड़े में ईनामी दंगल में हुसैन, तेजस और भोला ने मारी बाजी -

विश्व दंड चैंपियन स्व. गुरु धर्मपाल यादव के अखाड़े में ईनामी दंगल में हुसैन, तेजस और भोला ने मारी बाजी

Share us on
2,003 Views

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व गोगा नवमी के अवसर पर दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन एवं यमुना युवक केंद्र के संयुक्त आयोजन में महिला कुश्ती में फ्रूटी, कशिश, मान्या व बरखा ने जीत दर्ज की

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। स्व. गुरु धर्मपाल यादव (विश्व दंड चैंपियन) की स्मृति और उनके ऐतिहासिक अखाड़ा घाट नंबर 2, जमना बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी के पावन अवसर पर मासिक ईनामी दंगल का भव्य आयोजन किया गया।

दंगल के संचालक अजय यादव, मन्नू पहलवान ने जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक अखाड़े पर अब प्रत्येक माह नियमित रूप से दंगल आयोजित किया जाएगा, ताकि पहलवानी की परंपरा जीवित रहे और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। आयोजन दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन (भारतीय शैली) एवं यमुना युवक केंद्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. वैभव शर्मा (मरघट वाले बाबा) एवं महेंद्र भास्कर (चेयरमैन) उपस्थित रहे, जिन्होंने पहलवानों को आशीर्वाद व पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ. राजसिंह (भारत केसरी, गढ़ी सांपला) ने की और संचालन की कमान खलीफा अजय यादव ने संभाली।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कुमार त्रिपाठी (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट), प्रमोद कुशवाह (पूर्व निगम पार्षद, लोनी), युवा नेता कमल गाजी, राकेश जैन, ख. मदन एवं ख. सचिन का हार्दिक स्वागत किया गया। समारोह में चौ. श्यामसिंह टांक, चौ. भोला पहलवान, किरणपाल तोमर, पुरुषोत्तम इंदौरिया, गुरु महावीर सिंह, ख. पतराम टांक, ख. सरजू एवं निखिल यादव उपस्थित रहे।

गुरु, उस्ताद, खलीफा, दलपति एवं तालीमपति का विशेष सम्मान चौ. वरुण टांक व राहुल चिंडालिया द्वारा किया गया।मंच संचालन: नरेंद्र सिंह ओहल्यान माइक संचालन: संजय सूद (बाबू भाई) रेफरी: गौरव सहरावत, सूरज सहरावत एवं जोगिंदर मलिक

इस दंगल में कुल 100 रोमांचक कुश्तियाँ आयोजित की गईं, जिनमें दर्शकों ने तालियों और नारों से पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य मुकाबले में हुसैन (सुभाष अखाड़ा) ने शानदार जीत दर्ज की।

तेजस व भोला (गुरु ब्रह्मचारी) ने अपने दमदार प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। महिला कुश्ती में फ्रूटी, कशिश, मान्या व बरखा ने जीत दर्ज कर नई मिसाल पेश की।

बाल पहलवानों मनवीर व नोनू (गुरु ब्रह्मचारी) ने अपनी बेहतरीन कुश्तियों से समा बाँध दिया।

इस आयोजन में दिल्ली व आसपास के सभी प्रमुख अखाड़ों के पुरुष और महिला पहलवानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। दंगल न केवल सफल रहा बल्कि पहलवानों में नए उत्साह, उमंग और जोश का संचार भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.