आज से बदल जाएगा प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब का नाम -

आज से बदल जाएगा प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब का नाम

Share us on
2,670 Views

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। सिने अभिनेत्री प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का नाम आज से बदल जाएगा। आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘फ्रेश लुक और फ्रेश फील’ के लिए नाम को बदला जा रहा है। इसके पीछे मालिकों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों और टीम के समर्थकों से भी राय ली गई थी। प्रीति जिंटा के अलावा मोहित बर्मन, नेस वाडिया और कर्ण पॉल इसके सह मालिक हैं। टीम के नाम के साथ-साथ इसका लोगो भी बदला जाएगा।

अब किंग्स इलेवन पंजाब का नाम होगा ‘पंजाब किंग्स’। इसमें से इलेवन को हटाया गया है और पंजाब को पहले और किंग्स को बाद में रखा गया है। यानि पुराने नाम में ही थोड़ी सी काटिंग और आगे-पीछे का हेरफेर किया गया है।

एक तरह से मालिकों की यह नई ब्रांडिंग रणनीति है। नाम बदलने की घोषणा बुधवार को किसी भी समय की जा सकती है।

1 Response

  1. सीमा किरण says:

    बहुत अच्छी और त्वरित जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.