मयंक बंसल के शतक से ए एन वाई एनी स्पोर्ट्स क्लब संदीप सूरी क्रिकेट के सेमीफइनल में -

मयंक बंसल के शतक से ए एन वाई एनी स्पोर्ट्स क्लब संदीप सूरी क्रिकेट के सेमीफइनल में

Share us on
1,367 Views

खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। मैन ऑफ़ द मैच मयंक बंसल के शानदार शतक (102 रन 62 बॉल 10 /4, 6/6) आंजनेय सूर्यवंशी (79 रन), प्रशांत (44 रन), आयुष (35 रन) और गोविन्द मित्तल (3/49) व फारुख अहमद (2/17) के शानदार खेल से ए एन वाई एनी स्पोर्ट्स क्लब ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35 वे संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सत्यवती कॉलेज टीम को 40 रनो से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया।

पराजित टीम की और से अमोल चेलानी ने शानदार शतक (104 रन 94 बॉल 10 /4 2/6) और मोहमद ताइफ़ (56) अलिप्त गुप्ता (3/53) का खेले शानदार रहा। आज का मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड मयंक बंसल को डा. आरिफ इश्तियाक़, सत्यवती कॉलेज ने दिया।

स्कोर
ए एन वाई एनी स्पोर्ट्स क्लब 40 ओवर में 9 विकेट पर 308 (मयंक बंसल 102, आंजनेय सूर्यवंशी 79,  प्रशांत 44, आयुष 35, अलिप्त गुप्ता 3/53)
सत्यवती कॉलेज 38 ओवर में 268 पर आलआउट (अमोल चेलानी104, मोहमद ताइफ़ 56, गोविन्द मित्तल 3/49, फारुख अहमद 2/17)।

Leave a Reply

Your email address will not be published.