विनम्र मिश्रा की घातक गेंदबाजी से नई दिल्ली रेलवे ऑफिसर इलेवन जीती -

विनम्र मिश्रा की घातक गेंदबाजी से नई दिल्ली रेलवे ऑफिसर इलेवन जीती

Share us on
841 Views

मैन ऑफ द मैच विनम्र मिश्रा।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। मैन ऑफ द मैच विनम्र मिश्रा की घातक गेंदबाजी (4/12, व दो कैच) को मदद से नई दिल्ली रेलवे ऑफिसर इलेवन ने यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही ट्राई सीरीज में इरकॉन इंटरनेशनल को 52 रनों से पराजित किया।

विजेता रेलवे ऑफिसर इलेवन।

 

संक्षिप्त स्कोर

रेलवे ऑफिसर इलेवन: 20 ओवर में एक विकेट पर 164 ( शशी कुमार 59 नॉट आउट, राहुल कपूर 45, अनंत वैभव तोमर 32, दलबीर सिंह 1/39)।

इरकॉन इंटरनेशनल: 18 ओवर में 112 रन पर आलआउट  (सुरेंद्र 26, राजेंद्र सिंह 35 नॉट आउट, नवीन कुमार 28, विनम्र मिश्रा 4/12, जगन्नाथन 2/27, संजीत कुमार 2/17)।

मैच में अंपायर की भूमिका स्टेट पैनल अंपायर नीरज शर्मा और सतपाल यादव द्वारा निभाई गई।

मैच में भाग लेने वाली दोनो टीमें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.