सुभाष भंडारी के आलराउंड प्रदर्शन से भैर गांव टीम ने देवभूमि महा कौथिक क्रिकेट ख़िताब जीता -

सुभाष भंडारी के आलराउंड प्रदर्शन से भैर गांव टीम ने देवभूमि महा कौथिक क्रिकेट ख़िताब जीता

Share us on
398 Views

राकेश थपलियाल

  नई दिल्ली।  भैरगांव यादगार क्रिकेट क्लब ने पहाड़ बॉयज वेटरन क्लब को 57 रन से हरा कर छठे देवभूमि स्पोर्ट्स महा कौथिक क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया।

जामिया मिलिया नवाब पटौदी स्टेडियम मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में विजेता टीम ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत के साथ 64 टीमों का बड़ा टूर्नामेंट जीता।

भैर गांव ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 200 रनों का पीछा करते हुए पहाड़ बॉयज 19.4 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गए। मैन ऑफ़ द मैच सुभाष भंडारी ने 86 रनों की धांसू पारी खेली और दो विकेट लिए।

विजेता भैर गांव को लोर हर्बल बास्केज प्राइवेट लिमिटेड के मुकेश खंतवाल द्वारा एक लाख 21 हजार की विजेता राशि दी गई । उपविजेता टीम को 75 हजार की पुरस्कार राशि गढ़वाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी द्वारा प्रदान की गई। विजेता और उपविजेता टीमों की ट्रॉफी माता पार्वती देवी चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर सिँह राणा द्वारा प्रदान की गई। खिलाड़ियों और अतिथियों ने आयोजन समिति के प्रमुख अर्जुन सिँह कंडारी और अनिल रौथाण के अथक प्रयासों को सराहा। प्रमुख समाजसेवी नरेन्द्र लड़वाल ने दीप प्रज्वलित व झंडारोहण कर फाइनल मैच की शुरुआत की । विशिष्ट अतिथि के रूप में वनजूस के संस्थापक दीपक बनियाल, ए सी पी ललित मोहन नेगी, अर्जुन सिँह कंडारी, महावीर राणा आदि हस्तियाँ उपस्थित रही।

फाइनल के चलते उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना। इस अवसर पर अनिल रौथाण ने बताया कि टूर्नामेंट में 64 टीमों के 960 खिलाड़ियों ने भाग लिया जोकि अपने आप में अनोखा रिकार्ड है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.