ओलंपिक में भाग लेने तोक्यो जाते हुए हवाईअड्डे पर तलवारबाज भवानी देवी से हो गया तिरंगे का अपमान -
Lakshya Sen wins all-Indian clash against academy-mate Ayush Shetty. Gopichand led Task Force on Unified Framework for Development of Coaching Ecosystem in India Submits Report. UP Prometheans Join Shooting League of India, Spotlighting Uttar Pradesh’s Growing Shooting Ecosystem. Pro Wrestling League 2026 schedule announced; UP Dominators to face Punjab Royals in the season opener. Special Olympics Bharat underscores India’s sporting journey through the 2026 National Futsal Championship; strengthens roadmap to World Summer Games 2027. India’s Goal of Top-10 Olympic Finish is Non-Negotiable: Dr. Mansukh Mandaviya Union Sports Minister addresses ‘Sports Governance Conclave’ organised by Government of India in association with the Government of Gujarat and the Indian Olympic Association (IOA). ICC appoints official travel agents for ICC Men’s T20 World Cup 2026. Pro Wrestling League announces Official Broadcast Partnership with Sony Sports Network. Accord Tamil Nadu Dragons on top of table with 3–2 win over JSW Soorma Hockey Club. Mohd. Asab, Anushka Singh Bhati crowned double trap champions as 68th NSCC concludes . Karnataka Boys’ & Maharashtra Girls’ Crowned Champions at Kho Kho Junior Nationals. Kane Russell’s Hattrick Powers HIL GC to Dramatic 3-2 Win Over SG Pipers in Thrilling Men’s Hero HIL Clash. BMW Golf Cup 2026 returns with its biggest ever amateur golf tournament in India . We are building a league that places athletes at the centre and elevates Indian wrestling on the global stage: Akhil Gupta. Professional Wrestling League Announces Franchise Line-up and Ownership Structure Ahead of Fifth Season Return.

ओलंपिक में भाग लेने तोक्यो जाते हुए हवाईअड्डे पर तलवारबाज भवानी देवी से हो गया तिरंगे का अपमान

Share us on
4,310 Views

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हेलमेट से तिरंगा हटा लिया था, क्योंकि विकेट कीपिंग करते हुए उन्हें कई बार हेलमेट मैदान पर नीचे रखना पड़ता था और फील्डिंग करते हुए हेलमेट पर खिलाड़ी का पैर लगने का खतरा भी रहता था।

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। भारत की तलवारबाज सी ए भवानी देवी से अनजाने में ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए इटली से जापान के शहर तोक्यो की यात्रा के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान हो गया।
भवानी देवी देश की पहली तलवारबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में एक फोटो डाली है जिसमे वह अपने किट बैग के हैंडल को हाथ में पकड़े हुए हैं। इस किट बैग में नीचे की तरफ तिरंगा बना हुआ है और भवानी देवी ने इसे जिस तरह पकड़ा है उससे तिरंगे के नजदीक उनका पैर नजर आ रहा है।
हम यह मान सकते हैं कि भवानी देवी को यह पता नही होगा की उनका पैर तिरंगे की तरफ है। देश के लिए खेलने वाला खिलाड़ी या अन्य देशवासी जानबूझ कर ऐसा कभी नहीं कर सकता। किट बैग बनवाने वालों को इसका ध्यान रखना चाहिए था की अगर बैग को बीच के बजाए ऊपर की तरफ से पकड़ा जाएगा तो तिरंगा नीचे की तरफ आएगा। किट बैग में व्हील भी तिरंगे के निचले हिस्से में ही लगे हैं।
यह जरूरी है कि तिरंगे को बैग में ऊपर की तरफ लगाया जाए। जिस किसी वस्तु पर तिरंगा बना हो वह जमीन पर नहीं लगनी चाहिए।

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हेलमेट पर तिरंगा दिख रहा हैं।

 

इसी वजह से भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हेलमेट से तिरंगा हटा लिया था, क्योंकि विकेट कीपिंग करते हुए उन्हें कई बार हेलमेट मैदान पर नीचे रखना पड़ता था और फील्डिंग करते हुए हेलमेट पर खिलाड़ी का पैर लगने का खतरा भी रहता था।

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने हेलमेट से तिरंगा हटाने के बाद।

वैसे इसी फोटो में भवानी देवी ने तिरंगा लगी जर्सी भी पहनी हुई है। जो इस बात का प्रतीक है कि वह तिरंगे का कितना सम्मान करती हैं और यह उन्हें कितना प्यारा है।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भी हैं।उम्मीद यही है कि भारत के शीर्ष खेल अधिकारी भवानी देवी को इस बारे में बता कर उन्हे सतर्क रहते हुए भविष्य ऐसा न होने देने की हिदायत जरूर देंगे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.