देशभर में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में “फाइट नाइट फेस्ट” शनिवार और रविवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में -

देशभर में बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में “फाइट नाइट फेस्ट” शनिवार और रविवार को मेजर ध्यानचंद  स्टेडियम में

Share us on
1,873 Views

हर बाउट के विजेता को 51 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार रुपए मिलेंगे

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। देश में बॉक्सिंग के खेल को युवाओं में और लोकप्रिय बनाने और ओलंपिक में मेडल के लिए इंडियन ऐमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन  द्वारा दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में “फाइट नाइट फेस्ट” आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दो दिनों तक देशभर से आए बॉक्सर अपनी प्रो बॉक्सिंग स्किल का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम 23-24 अगस्त को होगा, जिसमें 5 बजे से इंट्री होगी और 6:30 बजे से बॉक्सिंग शुरू होगी। विजेता को 51 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार रुपए मिलेंगे.

इस कार्यक्रम में बॉक्सिंग का एक नया रूप लोगों के सामने आएगा। जोकि अभी तक विदेशों में ही मशहूर था।

डॉ. राकेश मिश्रा पत्रकारों से बात करते हुए.

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए इंडियन ऐमच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि बॉक्सिंग को देशभर में मशहूर करने के लिए हमने यह अभियान चलाया है। पहले दिल्ली में हम देशभर के बॉक्सर्स के बीच प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं। जोकि कल से शुरु होने जा रही है। इसके बाद हम पूरे देश के सभी राज्यों में इस तरह के बॉक्सिंग इवेंट कराएंगे। ताकि हमारे युवा खिलाड़ियों को इस खेल का तजुर्बा मिले। इसके बाद आईपीएल की तर्ज इसकी एक लीग भी तैयार की जाएगी। जिससे हम अपने यहां युवाओं में इस खेल को मशहूर करने के साथ साथ खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और उपकरणों के लिए स्पासंरशिप का इंतज़ाम भी करवा पाएं। इससे हमारे यहां ओलंपिक खेलों के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार हो पाएंगे।

इस मौके पर फेडरेशन के सचिव राकेश ठकरान ने बताया कि ओलंपिक में अब प्रो बॉक्सिंग खेलने वाला खिलाड़ी भी जा सकता है। इसलिए अब खिलाड़ी इस ओर ज्य़ादा आकर्षित हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम कई सालों से उपेक्षित इस खेल को भारत में दोबारा ऊंचाइयों तक पहुंचा सके, ताकि बॉक्सिग में भारत ओलंपिक मेडल ले सके।

इस बॉक्सिंग का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्टस पर होगा, इस बॉक्सिंग इंवेंट के ACTX Live & Face Media Networks प्रायोजक है, जिसमें लाइव म्यूजिक भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.