रिया शर्मा को मिला शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान -

रिया शर्मा को  मिला शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान 

Share us on
31 Views
  • रिया शर्मा को इस सम्मान के तहत ₹ 11000 (ग्यारह हजार रुपये ), ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
  • दिल्ली की यह संस्था पिछले 19 साल से हर वर्ष इस विद्यालय के चयनित एक विद्यार्थी को इस शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करती आ रही है।
  • स्वः श्री शिवदत्त शर्मा इस विद्यालय में प्रवक्ता रहे हैं । श्री शिवदत्त शर्मा की याद में उनके पुत्र डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा, निवासी सैदपुर, खुद मौजूद रहकर यह सम्मान प्रदान करते आ रहे हैं। डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा स्वयं भी इसी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। 

शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा 26 जनवरी 2026 को मिलिट्री हीरोज कॉलेज सैदपुर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक समारोह में रिया शर्मा को सम्मानित करते हुए। 

हमारी संस्था ने जिन उद्देश्यों के साथ अपने पिता की याद में यह शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान प्रारंभ किया था, अब हमें लगने लगा है कि हम सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। यह दौर मेहनत के बल पर आगे बढने का दौर है। जिसके लिए दीर्घकालीन योजना बनाकर आगे बढना होगा। लंम्बे, खुशहाल और सफल जीवन में शार्टकट के कोई मायने नहीं है- डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा, कार्यकारी निदेशक, शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट

खेल टुडे ब्यूरो

सैदपुर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान 2025, रिया शर्मा, सुपुत्री श्रीमती रीता शर्मा एवं श्री नरेश शर्मा, निवसी ग्राम सैदपुर, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को प्रदान किया गया।

उन्हें यह सम्मान शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा 26 जनवरी 2026 को मिलिट्री हीरोज कॉलेज सैदपुर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक समारोह में देकर सम्मानित किया गया। रिया शर्मा मिलिट्री हीरोज कॉलेज सैदपुर की दसवीं की छात्रा है। जिन्होंने सम्मान वर्ष में बेहतरीन प्रतिभा को दिखाते हुए इस सम्मान को पाया है।

रिया शर्मा को इस सम्मान के तहत ₹ 11000 (ग्यारह हजार रुपये ), ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिया गया। दिल्ली की यह संस्था पिछले 19 साल से हर वर्ष इस विद्यालय के चयनित एक विद्यार्थी को इस शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करती आ रही है। स्वः श्री शिवदत्त शर्मा इस विद्यालय में प्रवक्ता रहे हैं । श्री शिवदत्त शर्मा की याद में उनके पुत्र डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा, निवासी सैदपुर, खुद मौजूद रहकर यह सम्मान प्रदान करते आ रहे हैं। डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा स्वयं भी इसी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।

 

डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा, कार्यकारी निदेशक, शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट लोगों को संबोधित करते हुए। 

इस अवसर पर डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि “हमारी संस्था ने जिन उद्देश्यों के साथ अपने पिता की याद में यह शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान प्रारंभ किया था, अब हमें लगने लगा है कि हम सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। यह दौर मेहनत के बल पर आगे बढने का दौर है। जिसके लिए दीर्घकालीन योजना बनाकर आगे बढना होगा। लंम्बे, खुशहाल और सफल जीवन में शार्टकट के कोई मायने नहीं है।”

डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा ने कहा कि “बडों का सम्मान और छोटों के प्रति प्यार का व्यवहार जीवन शैली से जुडा होना चाहिए। यही व्यवहार इंसान को मंजित तक पहुंचाने में बहुत मददगार साबित होता रहा है।एकता और सहयोग की भावना बनाये रखें। यह भावना अपने परिवार, क्षेत्र, राज्य, राष्ट्र को ताकतवर भी बनाती है। यहाँ देखा जा रहा है कि हर साल परीक्षा का परिणाम भी बेहतर हो रहा है। सभी गुरुजन, माता पिता और आपको बहुत बहुत बधाई और भविष्य तैयारी के लिए मेरी शुभकानाएं।”

डॉ.शर्मा ने कहा, “इस कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकगण, स्टाफ, अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की भारी उपस्थिति विद्यार्थियों को खासतौर पर उत्साहित कर रही थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.