दिल्ली राज्य तैराकी प्रतियोगिता तालकटोरा स्विमिंग पूल में शुरू -

दिल्ली राज्य तैराकी प्रतियोगिता तालकटोरा स्विमिंग पूल में शुरू

Share us on
787 Views

खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली राज्य तैराकी चैंपियनशिप का उदघाटन तालकटोरा स्विमिंग पूल पर पंजाब स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराज शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली ओलंपिक  व तदर्थ कमेटी के तहत किया जा रहा है।
50 मीटर बैक स्टृोक में एसबीएस अकादमी के भाग्य गहलोत ने पहला स्थान प्राप्त किया। एसईडीएस अकादमी के आदित्य दुबे ने दूसरा और दिल्ली स्पोर्टस के यश राठी ने तीसरा स्थान पाया। चार गुणा दो सौ मीटर पुरूषों की फ्री स्टाइल रिले में डीडीएससी ने पहला एलीट एसए ने दूसरा और साउथ
ईस्ट दिल्ली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सौ से अधिक तैराक भाग ले रहे है। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी दिल्ली के सीनियर पुरूष और महिला  टीम का चयन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता  22 से 26 जून तक भुवनेश्वर में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.