ग्रैंडमास्टर सप्तऋषि ने जीता दिल्ली ओपन शतरंज टूर्नामेंट -

ग्रैंडमास्टर सप्तऋषि ने जीता दिल्ली ओपन शतरंज टूर्नामेंट 

Share us on
1,159 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। ग्रैंडमास्टर सप्तऋषि ने पहले दिल्ली ओपन फ़ीडे रेटिंग इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता। आयोजन सारा फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में सात सौ से अधिक शतरंज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय चड्ढा, वरिष्ठ कार्यक्रम निष्पादक, आकाशवाणी महेंद्र सिंह लालस, अतुल गोयल और शतरंज कोच जी बी जोशी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसार पर ए के श्रीवास्तव, अरुण गुप्ता भी उपस्थित थे। सारा फाउंडेशन अगामी जनवरी में एक और टूर्नामेंट दिल्ली में कराने जा रहा है। उम्मीद है इस तरह के आयोजनों से राजधानी में शतरंज के प्रति युवा पीढ़ी में आकर्षण बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.