युवराज के शतक से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज फाइनल में

युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए पीजीडीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष, शिव रमण गौड़ और कॉलेज की प्राचार्य, प्रो. कृष्णा शर्मा।
प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। युवराज सिंह के नाबाद शतक की मदद से आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने हिन्दू कॉलेज को 32 रन से हराकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
पीजीडीएवी कॉलेज मैदान पर सेमीफाइनल मैच में आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज ने 20 ओवरों में 4 विकट पर 180 रन बनाए। युवराज सिंह ने 68 गेंदों पर 11 चौके और 10 छके लगाकर नॉटआउट 129 रन बनाए ।
जवाब में हिन्दू कॉलेज की टीम 20 ओवरों में 7 विकट पर 148 रन ही बना पाई।
युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीजीडीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष, शिव रमण गौड़ और कॉलेज की प्राचार्य, प्रो. कृष्णा शर्मा ने दिया।