आईजीआईपीईएसएस में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइनसेज (आईजीआईपीईएसएस) में राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खेलकूद के साथ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की उपलब्धियों और उनके जीवन से विद्यार्थियों का परिचय कराया गया।
कर्मचारियों के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया| इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर संदीप तिवारी ने स्वयं मैच में भाग लिया| मैच से पहले प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व एवं मेजर ध्यान चंद जी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की।कॉलेज में खेलमय माहौल का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया।
छात्रों के लिए पांच दिन की कार्यशाला Research Methodology: Focus on Statistical Data Analytics का आयोजन किया गया | इसका लक्ष्य छात्रों में, खेल में सांख्यिकी के महत्व को बताना है|