श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन से गतका की ओवरऑल चैंपियनशिप जीती -

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन से गतका की ओवरऑल चैंपियनशिप जीती

Share us on
90 Views

 

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज की टीम ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ।

श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, देव नगर में अंतर कॉलेज गतका प्रतियोगिता का सफल आयोजन

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली। श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज, देव नगर में जोहर- ए- तेज कार्यक्रम में आयोजित अंतर कॉलेज गतका प्रतियोगिता में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। दूसरे नंबर पर माता सुंदरी कॉलेज और तीसरे नंबर पर श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स रहा।

गतका में भाग लेते हुए खिलाड़ी।

इस अवसर पर ‘शास्त्र से शस्त्र’ विद्या पर एक दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा किया गया इसके अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह और विभाग के कन्वीनर डॉ. राजवंत सिंह ने किया। सेमिनार में इतिहास के प्रसिद्ध चिंतक व विद्वान डॉक्टर सुखप्रीत सिंह उढके मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गुरु गोविंद सिंह द्वारा दूसरों की आत्मरक्षा के लिए आरंभ किए गए मार्शल आर्ट गतका को आगे बढ़ाना रहा। युवा पीढ़ी को आज के डिजिटल युग में शारीरिक गतिविधियों से दूर होने के कारण इसे अपनाने की अधिक आवश्यकता है। एक दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन पर यह कहा गया कि ऐसे मुकाबले प्रतिवर्ष करवाते रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता में लड़के लड़कियों दोनों ने ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.