दयाल सिंह कालेज स्पोर्ट्स मीट में सृष्टि और अंकित बने 100 मीटर के चैंपियन, प्राचार्य वीके पालीवाल ने बांटे पुरस्कार -

दयाल सिंह कालेज स्पोर्ट्स मीट में सृष्टि और अंकित बने 100 मीटर के चैंपियन, प्राचार्य वीके पालीवाल ने बांटे पुरस्कार

Share us on
675 Views

अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

 

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली।दयाल सिंह कॉलेज स्पोर्ट्स मीट में सृष्टि और अंकित 100 मीटर के फर्राटा चैंपियन बने।इस मीट का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य वीके पालीवाल  द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय मीट में सौ, दो सौ, चार सौ तथा चार गुणा चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कालेज उपप्राचार्य नवनीत मानव व खेल निदेशक डॉ संदीप मेहता, डॉ इंदर राज, डॉ नरेंद्र, डॉ केशव, डॉ राहुल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस मीट में कालेज के पुरूष और महिला वर्ग से करीबन 500 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश की। वहीं अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कालेज के कोच, आर सुब्रमणयम, विकास कुमार, मनमीत, प्रवीन, कुलदीप ने प्रतियोगिता को सुचारू से चलाने का कार्य बाखूबी किया। सृष्टि और अंकित को महिला व पुरुष वर्ग में सौ मीटर का श्रेष्ट
एथलीट चुना गया।100 मीटर महिलाओं में  जाह्नवी का दूसरा और मुस्कान को तीसरा स्थान मिला।जबकि पुरुष वर्ग में गौरव को दूसरा व डी सहवाग को तीसरा स्थान मिला।

200 मीटर दौड़ में नंदनी, सृष्टि व आकांक्षा पहले तीन स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में राहुल,अतिन कुमार व विपुल कुमार सफल रहे। 400 मीटर दौड़ के महिला वर्ग मैं जाह्नवी, अनुष्का व हिमांषी तो पुरूष वर्ग में अभय राणा, अभिषेक गौतम व राहुल पहले तीन स्थानों पर रहे। 800 सौ मीटर दौड़ पुरुष  वर्ग में निखिल
नमन पहले, अभय राणा दूसरे व मार्विन आर्य तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा स्टाफ के बीच भी कई तरह की रोमांचक सपर्धाएं आयोजित की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.