आयुष डोसेजा और शिवांश शर्मा की शतकीय पारियों से रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में -

आयुष डोसेजा और शिवांश शर्मा की शतकीय पारियों से रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में

Share us on
1,018 Views

48वां अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के शिवांश शर्मा शिव नरेश यंग स्टार अवार्ड प्राप्त करते हुए।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। आयुष डोसेजा एवं शिवांश शर्मा की शतकीय पारियों की मदद से रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने दिल्ली कोल्ट्स क्लब पर 65 रन की शानदार जीत के साथ 48वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

खालसा कॉलेज मैदान पर दिल्ली कोल्ट्स  क्रिकेट क्लब के कप्तान संदीप सांगवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, जिसके पश्चात के रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के सामने 289 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के आयुष डोसेजा कीमती मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्राप्त करते हुए।

रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों शिवांश शर्मा नाबाद 110(98)और आयुष डूसेजा 110(99) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर में 288 रन 6 विकेट खोकर बनाए ।
सुमित बेनीवाल (4/70) ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी से सहयोग दिया।
दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ने 289 रनों का पीछा करते हुए रमनअरोडा 65(66), पार्थ गोस्वामी 43(41)और चैतन्य गोयल 40(26) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से निर्धारित 36.2ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 223 रन ही बनाए। जिसके कारण 65 रन से मैच हार गये। अंकित भड़ाना 4/40, हर्ष भाटी 2/42 पुनीत चहल 2/32 द्वारा अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन कर मैच जिताने में सहयोग किया।

प्रमुख स्कोर
——————-
रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब:- 288/6 रन (40 ओवर): शिवांश शर्मा नाबाद110(98), आयुष डोसेजा 110(99),  सुमित बेनीवाल 4/70।

दिल्ली कोल्ट्स क्रिकेट क्लब:- 223/10 (36.2ओवर): रमन अरोडा 65(66), पार्थ गोस्वामी 43(41), चैतन्य गोयल 40(26), यश दुबे 23(24), अंकित भडाना 3/40, पुनीत चहल 2/32, हर्ष भाटी 2/42।

Leave a Reply

Your email address will not be published.