उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का कर रही है काम : योगी आदित्यनाथ -
Bajaj Pune Grand Tour Unveils Its Heritage-Inspired Trophy at National Capital. Casual Gurus’ Annexe Qutab Golf League 2025 Title, ‘Drive Squad’ Wins Plate Championship. सुभाष भंडारी के आलराउंड प्रदर्शन से भैर गांव टीम ने देवभूमि महा कौथिक क्रिकेट ख़िताब जीता। G.O.A.T. India Tour 20250 Delhi Roars as Lionel Messi Wraps up the G.O.A.T India Tour 2025 in Style. Physical Disability T20 Series to Be Held at Wankhede Stadium, Mumbai from 16 December. Teen Prodigy Shane Chandaria Clinches Formula 4 Indian Championship Title at Madras International Circuit. India beat South Africa by 7 Wickets in the 3rd T20I to take lead 2-1 lead in the 5 match Series. Iicc Men’s T20 World Cup 2026 tickets to go live on Thursday, prices start at ₹100. President Smt. Droupadi Murmu Felicitates Indian Women Boxers at Rashtrapati Bhavan. Preeti Jhangiani honoured with the prestigious ‘Sports Business Leader of the Year (Female)’ Award at the 3rd CII Sports Business Awards 2025. India register 3-1 win against Wales in FIH Junior Women’s World Cup match. Anish wins silver in rapid-fire pistol, his second world cup final medal. Delhi’s Chaitanya Pandey wins IGU North East Amateur in Jorhat. Suruchi, Sainyam, create history with a gold-silver finish in women’s air pistol. Chandigarh University retain Khelo India University Games crown; Minister of State Raksha Khadse hails pathway to excellence. Arunachal Pradesh’s Onam Gamno named Team India Captain for Asian Cup Arm Wrestling. Dr. Mansukh Mandaviya Felicitates Historic Equestrian Medalists. Kalikesh Narayan Singh Deo begins first full term as NRAI President. Indian Women’s Hockey Team Chief Coach Harendra Singh steps down. श्याम लाल कॉलेज ने पहली बार इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता जीती। India settle for a Silver after hard-fought 0-1 loss to Belgium in Sultan Azlan Shah Cup Hockey Tournament. CHIEF MINISTER REVANTH REDDY UNVEILS POSTER AND EXTENDS SUPPORT FOR INDIAN SUPERCROSS RACING LEAGUE ROUND 2. India dominate with 7-0 win against Chile. World Champion archer Aditi Swami adds KIUG 2025 gold to her trophy cabinet; Srihari Nataraj finishes with nine gold. PM Modi Hails “Collective Commitment and Spirit of Sportsmanship” upon India being Officially Awarded Hosting Rights for 2030 Commonwealth Games. Kho Kho0 India to Host Inaugural Commonwealth Kho Kho Championship from March 9th to 14th, 2026. India register 3-1 win against Wales in FIH Junior Women’s World Cup match. Anish wins silver in rapid-fire pistol, his second world cup final medal. Delhi’s Chaitanya Pandey wins IGU North East Amateur in Jorhat.

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का कर रही है काम : योगी आदित्यनाथ

Share us on
1,380 Views

ओडिशा में रेल दुर्घटना के कारण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का सादगी से समापन, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने पर सीएम योगी सहित पूरी टीम को दी बधाई

खेल टुडे ब्यूरो

वाराणसी। तीसरे खेलो इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश का देश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में समापन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान -बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर में एक सादगी भरे समारोह के साथ हुआ।

हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की इच्छा थी कि इन खेलों के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया जाये लेकिन ओडिशा में रेल दुर्घटना त्रासदी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि इस आयोजन को सादगी के साथ किया गया ताकि इन खेलों मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर ओडिशा में रेल दुर्घटना त्रासदी के पीड़ितों को राज्य की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

केंद्रीय युवा मामले और खेल और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया।

इस अवसर पर ओडिशा में रेल दुर्घटना त्रासदी में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

खेलो के इस महाकुंभ में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 26 स्वर्ण, 17 रजत और 26 कांस्य पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियन की ट्राफी मिली। वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को इस खेल महाकुंभ की उपविजेता ट्राफी मिली जिसने 24 स्वर्ण, 27 रजत, 17 कांस्य हासिल किए। इसी के साथ जैन यूनिवर्सिटी, कर्नाटक को 16 स्वर्ण, 10 रजत, 6 कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला जिन्हें ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया।


उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ओडिशा रेल त्रासदी में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हुए इन खेलों में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के 4000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपने कौशल व सामर्थ्य का प्रदर्शन किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खेलों में देश को महाशक्ति बनाने के संकल्प को खेलो इंडिया अभियान के माध्यम से गति दी।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए पदक विजेताओ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में भारत में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने के साथ पदक जीतने का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का काम कर रही है और हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान की सुविधा देने के साथ गांवों के खेल मैदान ओर शहरों के पार्क में ओपन जिम स्थापित करने का काम कर रही है।
हमारी सरकार द्वारा जिलों में युवा दल और महिला मंगल दल को 65,000 स्पोर्ट्स किट देने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स एक उदाहरण बना गया है जिसमें पूरी तत्परता से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए खेलों के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की।

उन्होंने उत्तर प्रदेश को तीसरे खेलो इंडियन यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2022 उत्तर प्रदेश की मेजबानी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय युवा मामले और खेल और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी और श्री निसिथ प्रमाणिक (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, गृह मंत्रालय और केंद्रीय राज्य मंत्री, युवा मामले और खेल मंत्रालय) का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

केंद्रीय युवा मामले और खेल और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में यूपी में हुए इन खेलों को अब तक का सर्वश्रेष्ठ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन करार देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया अभियान की आधार शिला रखी थी ताकि देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच मिले जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। वर्तमान में टैलेंट हंट के लिए खेलो इंडिया एक बड़ा मंच बन गया है।
उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी के 4000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने खेलो का बजट तीन गुना से ज्यादा बढ़ाया और खेलों के आधारभूत ढांचे के लगातार सुदृढ़ीकरण से आज भारत खेलों मे निरंतर नये सोपान पा रहा है।

हम वाराणसी के सिगरा में मार्डन फैसिलिटी वाला खेल कांप्लेक्स बना रहे है। उन्होंने खेलो में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शिव श्रीधर जिन्होंने 7 मेडल जीते और टॉप्स स्कीम के 4 स्वर्ण विजेता खिलाड़ी अनीश, सागर जागलान, विक्रांत मलिक, तान्या चौधरी, तीन स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर सहित निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह सहित कई खिलाड़ियों का जिक्र किया।

उन्होंने अपने संबोधन में गरीब तबके से आने वाले कई खिलाड़ियों का जिक्र किया और इन खेलों में मलखंब व योगासन को जोड़ने पर खुशी जताई।

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को टोक्यो ओलंपिक के सभी पदक विजता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए बधाई दी और कहा कि हम आने वाले 15 अगस्त तक पूरे देश को 1000 खेलो इंडिया सेंटर की सौगात देने के मिशन पर काम कर रहे है।

उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को इस बात के लिए बधाई दी कि उनके द्वारा जिला ब्लाक व ग्राम स्तर तक आधारभूत खेल सुविधा प्रदान करने के लिए काम किया जा रहा है और ऐसा मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में जब भारत खेलों में सुपर पावर बनेगा तो उसमें उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस अवसर पर एक केआईयूजी 2022 यूपी रैप-अप फिल्म के प्रदर्शन के साथ योगासन के खिलाड़ियों ने माथे पर काली पट्टी बांधकर व दीपक रखकर भी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री निसिथ प्रमाणिक (माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, गृह मंत्रालय और केंद्रीय राज्य मंत्री, युवा मामले और खेल मंत्रालय), श्री गिरीश चंद्र यादव (माननीय राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार) सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरूआत में उत्तर प्रदेश खेल विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश कुमार सिंह, मेयर अशोक तिवारी, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवनीत सहगल और आल इंडिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो सुरंजन दास और बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास आदि मौजूद रहे।

 

उत्तर प्रदेश की मेजबानी में पहली बार आयोजित केआईयूजी 2022 यूपी उच्च शिक्षा स्तर पर भारत की सबसे बड़ी बहु-खेल प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण है। 12 दिवसीय इस खेल महाकुंभ में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक एथलीटों ने विभिन्न 21 खेलों की प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.