फेंसिंग में अपनी धाक जमा रही यशकीरत ने लखनऊ में दिखाया कमाल, अब निगाह एशियन गेम्स पर -
Delhi Capitals Academy kids enjoy unforgettable outing at Arun Jaitley Stadium ahead of DC’s clash against GT. Ratan Tata Receives Prestigious KISS Humanitarian Award. Sunrisers Hyderabad defeated Delhi Capitals by 67 runs.It is hard not to smile with the batting order we have got: Travis Head. Manu soars high, Anish takes expected win. PGDAV college will organize 2nd Swami Dayanand Saraswati T-20 (Day-Night) Cricket Tournament from April 23. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को बेताब क्रिकेट प्रेमी. Manyaveer Bhadoo, Sarah Solanki emerge champions in IGU North Zone junior feeder tour. SAIL emerges champion in All India Public Sector Volleyball and Hockey Tournaments. दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनी ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट में महिला वर्ग का खिताब। Sheetal Devi gives world champion a scare as armless wonder bags silver in Khelo India national archery meet.Khelo India NTPC national ranking meet for able-bodied women in Delhi saw the best junior archers in action. HIMACHAL’S DHARAMSHALA BECOMES THE FIRST INDIAN STADIUM TO HOST A SISGRASS HYBRID PITCH INSTALLED BY GLOBAL SPORTS SURFACE COMPANY SIS PITCHES. rDronacharya Awardee Coach Bhupender Dhawan’s Grandson Bryan Wins Bronze Medal In Super Swimmers Championship At Spain. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने जीता पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट का खिताब ।पूर्व हॉकी ओलंपियन, अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री और ध्यान चांद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित श्री हरबिंदर सिंह और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी दिल्ली के पूर्व रणजी क्रिकेटर गौतम वडेरा ने पुरस्कार बांटे।

फेंसिंग में अपनी धाक जमा रही यशकीरत ने लखनऊ में दिखाया कमाल, अब निगाह एशियन गेम्स पर

Share us on
305 Views
  • एथलेटिक्स व स्वीमिंग को छोड़ फेंसिंग में बनाया अपना करियर
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में जीते दो रजत पदक

 

उत्तर प्रदेश में मिली सुविधाओं से यूनिवर्सिटी से आने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। यहां हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय सुविधाएं मिली है और काफी बेहतर माहौल मिला है। – यशकीरत, फेंसिंग खिलाड़ी,पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

खेल टुडे ब्यूरो

लखनऊ। तलवारबाजी का इतिहास काफी पुराना है और भारत का इससे खास रिश्ता है लेकिन मौजूदा दौर में तलवारबाजी को ‘फेंसिग ‘ के नाम से जाना जाता है। गुमनामी के अंधरे से निकलती हुई फेंसिंग अब काफी मशहूर हो चुकी है। बतौर खेल तलवारबाजी को ‘ फेंसिंग ‘ के तौर पर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पहचान मिली है।

भारत में फेंसिंग को पहचान दिग्गज कोच चरनजीत कौर ने दिलायी है और उन्होंने न जाने कितने खिलाड़ियों को तैयार किया है। इन्हीं में से एक है यशकीरत, जिन्होंने चरनजीत कौर के कहने पर फेंसिंग का दामन थामा था और आज दुनिया जीतने का हौसला दिखा रही है।

उत्तर प्रदेश की मेजबानी में आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की इंजीनयरिंग फाइनल ईयर की स्टूडेंट्स 22 साल की यशकीरत कौर ने महिला ईपी व्यक्तिगत व महिला ईपी टीम के मुकाबलों में रजत पदक जीते। वो महिला ईपी व्यक्तिगत के फाइनल में महज तीन अंकों के अंतर से से स्वर्ण पदक से चूक गयी लेकिन उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये रजत पदक भी बड़ी उपलब्धि है।

यशकीरत के अनुसार यहां मिली सफलता ने मेरा हौसला बढ़ा दिया है और मैं अब दोगुने हौसले से अपने खेल को बढ़ाएंगी। यशकीरत यहां से जाने के बाद एशियन गेम्स के लिए आयोजित भारतीय टीम के ट्रायल में हिस्सा लेंगी। कामनवेल्थ जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप-2018 की कांस्य पदक विजेता यशकीरत ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में अभी तक 40 से ज्यादा पदक जीते है।

यशकीरत ने इससे पहले ओडिशा में हुए प्रथम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता था। हालांकि उनका खेलों में कोई खास रुझान नहीं था। उन्होंने स्कूल के दिनों में सेक्टर 10 गर्वनमेंट स्कूल, चंडीगढ़ में एथलेटिक्स व स्वीमिंग की अभ्यास की साल 2012 में शुरुआत की थी। अभी उन्हें कुछ ही दिन हुए थे कि वहां से गुजर रही माहिर फेंसिंग कोच चरनजीत कौर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें लगा कि अगर ये लड़की फेसिंग करेगी तो लंबाई के चलते उसको खासा एडवांटेज मिलेगा।

यशकीरत ने 2018 में कॉमनवेल्थ जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप-2018 में महिला ईपी व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और फेंसिंग जूनियर वर्ल्ड कप-2018 में उनका नौवां स्थान रहा था। उन्होंने जूनियर नेशनल 2020 और सीनियर नेशनल 2021 में स्वर्ण पदक जीते है और गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स-2022 में ईपी व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण पदक भी जीता है। यशकीरत चंडीगढ़ की टीम से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक पदक जीत चुकी है जिसमें 20 तो सिर्फ गोल्ड है। वो लगातार तीन साल (2017 से 2019) तक नेशनल चैंपियन भी रही है।

उनके परिवार में भाई इंदर प्रताप भी फेंसिंग के इंटरनेशनल प्लेयर है। हालांकि फेंसिंग बहुत महंगा खेल होता है और इसमें लगने वाली खेल सामग्री और कोचिंग का खर्चा ही अच्छा-खासा होता है लेकिन इसका यशकीरत के हौसले पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

यशकीरत कहती है कि हर खिलाड़ी के पास कम से कम दो वेपन होने चाहिए ताकि उसे फेंसिंग के अभ्यास व खेलने में कोई दिक्कत न हो। यशकीरत इस मामले में खुशनसीब है कि उनको अपने मम्मी-पापा का पूरा सहयोग मिला है।

यशकीरत अब आगामी एशियन गेम्स के ट्रायल पर अपना फोकस कर रही और उनका इरादा इन खेलों में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का है। उनका कहना है कि मेरा सपना ओलंपिक में खेलना है लेकिन अभी इसके लिए मुझे लंबा सफर तय करना है।

यशकीरत ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यहां मिली सुविधाओं से यूनिवर्सिटी से आने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। यहां हमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उच्चस्तरीय सुविधाएं मिली है और काफी बेहतर माहौल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.