विद्यार्थी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : मनोज तिवारी -

विद्यार्थी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं : मनोज तिवारी

Share us on
1,362 Views

श्यामलाल  कालेज में 10 जून से चल रहा है 18 दिवसीय योग शिविर

 

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है जो मनुष्य की शारीरिक,मानसिक सहित सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । श्यामलाल  कालेज मे 18 दिवसीय (10 से 27 जून, 2022 तक ) योगाभ्यास कार्यक्रम,प्राचार्य श्री रवि नारायण कार की देखरेख में चल रहा है । 21 जून 2022 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  पर प्रो. कार ने उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों को मानवता के लिए योग के महत्व के बारे में बताया।

योग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्री मनोज तिवारी ने विद्यार्थियों को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में मां रतनी सोसाइटी की भी भागीदारी है। इस एनजीओ के अध्यक्ष डॉ राजीव चौधरी योग को बढ़ावा देने में भरपूर योगदान देते रहे हैं।

योगा शिक्षिका डाॅ सुनिता पूनिया ने विभिन्न योगासनों के महत्त्व को समझाया ओर इस बात पर जोर दिया कि हम कैसे नित्य 1-2 घंटे योग करके विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अपने आप को दूर रख सकते हैं और नित्य  विश्वमंगल की प्रार्थना करके सम्पूर्ण विश्व व मानवता के कल्याण की कामना करके” वसुधैव कुटुंबकम ” के धर्म को निभा सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.