श्याम लाल कॉलेज ने 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता -

श्याम लाल कॉलेज ने 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता

Share us on
442 Views

श्याम लाल कॉलेज की चैंपियन टीम ट्रॉफी के साथ। 

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज ने साई सेंटर, लखनऊ को कांटे की टक्कर में टाईब्रेकर तक चले फाइनल मुकाबले में 4-2 से पराजित कर चरखारी, महोबा में आयोजित 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

विजेता के रूप में श्याम लाल कॉलेज की टीम को 50 हज़ार रुपए का ईनाम भी मिला। श्याम लाल कॉलेज की टीम ने इस वर्ष यह पांचवां खिताब जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रबि नारायण कर ने टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

फाइनल मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। पहला गोल लखनऊ टीम के मोहम्मद फ़ैज़ ने किया। इसके बाद दूसरे हाफ में श्याम लाल कॉलेज के सागर यादव ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

टाईब्रेकर में पेनल्टी शूटआउट में श्याम लाल कॉलेज के गोल कीपर मोहम्मद कामिल ने शानदार बचाव किये और अपनी टीम को 4-2 से जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।

श्याम लाल कॉलेज के मोहम्मद कामिल को टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर और राहुल को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया।

 

श्याम लाल कॉलेज की टीम के वर्ष 2025 के पांच खिताब:

1.11वां पदमश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट जीता।

2.राजस्थान के पिलानी में बिट्स पिलानी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता।

3.राजस्थान के शाहजहांपुर में आयोजित 43वें श्रीयुत बाबा भगत स्मृति ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता।

4.दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज हॉकी खिताब जीता।

5.81वें बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता।

श्याम लाल कॉलेज की चैंपियन टीम:

मोहम्मद कामिल (गोलकीपर), राहुल (कप्तान), के. रोहित, हिमांशु, ललित, हर्ष शर्मा, नवीन बिधूड़ी, श्लोक तिवारी, प्रत्यूष सिंह जग्गी, नंदकिशोर,पंकज, भूपेन्द्र, मनमोहन, सागर यादव, सतीश, रिशु। कोच: वीएस जग्गी। मैनेजर: अतुल चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.