सीआईएसएफ ने जीता डीपीएल 2024-25 का खिताब -

सीआईएसएफ ने जीता डीपीएल 2024-25 का खिताब

Share us on
2,279 Views

गढ़वाल हीरोज एफसी ने औपचारिकता रह गए अंतिम लीग मुकाबले में नए चैम्पियन को 1-0 से हराया

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स ने एक मैच शेष रहते दिल्ली प्रीमियर लीग 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया था। लिहाजा औपचारिकता रह गए लीग के अंतिम मुकाबले में गढ़वाल हीरोज एफसी ने नए चैम्पियन को 1-0 से पीटकर ना सिर्फ दूसरा स्थान अर्जित किया, बल्कि एक दिन पहले खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित भी किया। मैच का एकमात्र गोल मनभाकुपार मालगियांग ने दूसरे हाफ में जमाया। दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।

पुलिस खेलों की विजेता सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में सैकड़ों केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे लेकिन आज चैम्पियनशिप ट्रॉफी पाने वाली टीम अपने प्रशसकों की  कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई। शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे गढ़वाल ने मैच पर पकड़ बना ली और पुलिस कर्मियों पर पकड़ बनाए रखी। हमलावर रुख अपना कर गढ़वाल ने प्रतिद्वन्दवी को हैरान परेशान किया लेकिन गोल पर सही निशाना नहीं लगा पाए। मनभाकुपार मालगियांग, ईशान बोक, पियूष भंडारी औऱ वंश वदान आसान मौकों का लाभ नहीं उठा पाए। लेकिन पाला बदलने के बाद भी गढ़वाल ने आक्रमाक रुख अपनाए रखा। अंततः गढ़वाल के लिए मनभाकुपार  गोल जमाने में सफल रहा। उसके लगभग पैंतीस गज की दूरी से जमाए शॉट को सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स का गोलकीपर देखता रह गया।

इस प्रकार चैम्पियन सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स पर जीत से गढ़वाल ने एक दिन पहले रॉयल रेंजर्स के हाथों खोई प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित कर लिया। एक टीम के रूप में गढ़वाल ने आज चैंपियन जैसा प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस खेलों की विजेता टीम खिताब जीतने के बावजूद दिल नहीं जीत पाई। विजेता टीम के भारत मेहरा, ऋतिक रावत, गौरव बोहरा, होकिप और नीतज धामी ने प्रतिद्वन्दवी फारवर्ड्स पर कड़ी नजर रखी और उन्हें जरा भी आजादी नहीं लेने दी। बेशक, गढ़वाल ने आज अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीसरे स्थान पर रॉयल रेंजर्स रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.