छठे टी-20 देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग का आयोजन 26 अक्टूबर से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-21 में होगा -

छठे टी-20 देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग का आयोजन 26 अक्टूबर से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर-21 में होगा

Share us on
236 Views

देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग में 64 टीमों में 960 खिलाड़ी शिरकत करेंगे

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। छठे टी-20 देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग का आयोजन रविवार 26 अक्टूबर-2025 से नोएडा क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर- 21 में किया जाएगा, जिसमें उत्तराखण्ड मूल के खिलाडियों की 64 टीमें भाग लेगी।

गढ़वाल भवन में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देवभूमि क्रिकेट महाकौथिग के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 64 टीमों के 960 खिलाडी टूर्नामेंट की ड्रेस में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

आयोजन समिती की सभी सहयोगी संस्थाएं, गढ़वाल हितैषिणी सभा, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, लोर हर्बल बोस्केज व डेनिश पेटिसरी बढ़ चढ़कर भागीदारी कर रही हैं।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1,21,000 का प्रथम पुरस्कार लोर हर्बल बोस्केज, डेनिश पेटिसरी (मुकेश खंतवाल) द्वारा दिया जायेगा व 75,000 हजार का द्वितीय पुरस्कार गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा प्रदान किया जाएगा।

विजेता व उपविजेता ट्राफी (रुपए 51,000 ) माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर राणा द्वारा दी जायेगी।

समाजसेवी सूरत सिंह बिष्ट ने मैन आफ द मैच की सभी ट्राफियां ( रुपए 50,000 ) देने की घोषणा की हैं।

आयोजन समिती के कार्यकारी अध्यक्ष दरवान सिंह रावत ने बताया कि उद्धाटन व समापन समारोह में समाजसेवी आनन्द सिंह रावत द्वारा मौजूद रहने वाले सभी खिलाड़ियो, क्रिकेट प्रेमियों व अतिथियों के भोजन की व्यवस्था करेंगे।

खेलो उत्तराखण्ड, बढो उत्तराखण्ड, जीतो उत्तराखण्ड, के उदघोष के साथ 14 दिसम्बर को आयोजकों ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेट स्टेडियम जामिया ओखला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन समारोह आयोजित किए जाने की घोषणा की।

राजेन्द्र सिंह रावत, महासचिव (प्रशासनिक), देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन महाकौथिग (रजि.) के अनुसार “प्रेस कांफ्रेंस में गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, महासचिव पवन मैठानी, सांस्कृतिक सचिव वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ महावीर सिंह राणा, देवेन्द्र रावत, मुकेश खंतवाल, फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी ,कार्यकारिणी प्रमुख एडवोकेट जे. एस. रावत,दरवान रावत,मनवर सिंह असवाल, वीरेंद्र बिष्ट, अनिल सिंह रौथाण, अभिषेक चौधरी व क्रिकेट कोच कमल बागड़ी उपस्थित रहे।

गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत और महासचिव पवन मैठानी ने घोषणा की कि अगली बार गढ़वाल हितैषिणी सभा की टीम भी उतारी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वाल हितैषिणी सभा की तरफ से उतराखंड के खिलाडियों को राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर चमकने पर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.