दयाल सिंह कॉलेज की इंटर कॉलेज मुक्केबाजी में दबदबे के साथ शुरुआत -

दयाल सिंह कॉलेज की इंटर कॉलेज मुक्केबाजी में दबदबे के साथ शुरुआत 

Share us on
19 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मेजबान दयाल सिंह कॉलेज ने  शानदार शुरुआत की।

पुरुष वर्गों में दयाल सिंह कॉलेज के वंश वर्मा ने सीबीएसई के भविष्य को, कीर्ति ने देशबंधु के पुनीत को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि लड़कियों में दयाल सिंह की साक्षी सागर ने माता सुंदरी कॉलेज की मीनाक्षी दुआ को, दीक्षा खन्ना ने कालिंदी की जसदीप को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजस बलराम पाणी रहे। इस दौरान दयाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य वी के पालीवाल तथा प्रोफेसर संदीप मेहता भी मौजूद रहे।

इसके अलावा एल एस आर की चेतना केएमसी की अनुष्का शर्मा, तनीषा देशबंधु की शिवानी आईपीसीडब्ल्यू की दिव्या, आईजीआई की खुशी भारती कॉलेज की स्वाति, आईपी की राधिका जेडीसी की दिव्या, श्रद्धानंद कॉलेज की रेनू ने अपने-अपने मुकाबले जीते। दयाल सिंह कॉलेज के कोच नवीन और श्वेता ने अपने मुक्केबाजों की हौसला अफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.