दिल्ली के वसंत वैली स्कूल की छात्रा 14 वर्षीय अमेयरा खोसला ने 29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता -

दिल्ली के वसंत वैली स्कूल की छात्रा 14 वर्षीय अमेयरा खोसला ने 29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता

Share us on
30 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत वैली स्कूल की 14 वर्षीय होनहार क्लाइम्बर अमेयरा खोसला ने बेंगलुरु में आयोजित 29वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ गर्ल्स (अंडर-17) वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित हुई, जिसमें देशभर के शीर्ष युवा क्लाइम्बर्स ने भाग लिया। बोल्डरिंग डिसिप्लिन में प्रतिस्पर्धा करते हुए अमेयरा ने अपनी असाधारण ताकत, तकनीकी दक्षता और मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। फाइनल राउंड में उन्होंने 83.8 अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया।

चारों बोल्डरिंग प्रॉब्लम रूट्स में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अमेयरा ने यह साबित किया कि वह भारत की सबसे प्रतिभाशाली उभरती हुई युवा क्लाइम्बर्स में से एक हैं।

चैंपियनशिप के बारे में

इस चैंपियनशिप का आयोजन इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) द्वारा जनरल थिमैया नेशनल एकेडमी ऑफ एडवेंचर (GETHNAA) के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न ज़ोन से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित यवनिका में आयोजित इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्पीड क्लाइम्बिंग और बोल्डरिंग जैसी श्रेणियों में विभिन्न आयु वर्गों के एथलीट्स ने प्रतिस्पर्धा की।

क्वालिफिकेशन और फाइनल प्रदर्शन

27 दिसंबर 2025 को हुए क्वालिफिकेशन राउंड में अमेयरा ने बेहतरीन तकनीक और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए चारों बोल्डरिंग प्रॉब्लम्स में 100.0 अंकों का परफेक्ट स्कोर हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ उन्होंने फाइनल के लिए संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद 28 दिसंबर 2025 को हुए फाइनल राउंड में भी अमेयरा ने अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने सभी चार बोल्डर्स पर सफल स्कोर किया, कई टॉप्स और ज़ोन्स हासिल किए और 83.8 अंकों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहते हुए राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया।

यह जीत अमेयरा खोसला के उज्ज्वल भविष्य और भारतीय स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में उनके बढ़ते कद को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.