दिल्ली की दो बेटियों जसोदा और नीति ने की इस वर्ष दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग (डीपीवीएल) कराने की घोषणा -

दिल्ली की दो बेटियों जसोदा और नीति ने की इस वर्ष दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग (डीपीवीएल) कराने की घोषणा

Share us on
108 Views

पूर्व खिलाडी नीति और जसोदा दिल्ली वॉलीबॉल के लिए सुनहरा सपना लेकर आई हैं: कुलदीप वत्स

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली। देश की राजधानी में प्रथम दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग (डीपीवीएल) का आयोजन इस वर्ष किया जायेगा।

भारत की दो पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ियों नीति रावत और जसोदा गुलिया ने डीपीवीएल की बुनियाद रखी है। मंगलवार को राजधानी के एक पांच सितारा होटल में दिल्ली और देश के जाने माने पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों की मौजूदगी में दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग कराये जाने की घोषणा की गई।

पहले खिलाडी और अब पिछले अनेक दशकों से खेल अधिकारी के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिल्ली में वॉलीबॉल के स्तंभ श्री कुलदीप वत्स ने नीति और जसोदा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग (डीपीवीएल) अनूठी पहल है और इसे सफल बनाने में दिल्ली वॉलीबॉल एसोसिएशन कोई कसर नहीं छोड़ेगी।नीति और जसोदा दिल्ली वॉलीबॉल के लिए सुनहरा सपना लेकर आई हैं। इस लीग से वॉलीबॉल को प्रोत्साहन मिलेगा और देश को नई प्रतिभा मिलेगी। बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे। ”

लीग का आयोजन कब होगा? इस सवाल के जवाब में नीति रावत ने बताया, ” क्रिकेट की आईपीएल खत्म होने के बाद हम डीपीवीएल की शुरुआत करेंगे। इसमें छह टीमें होंगी। विजेता और उपविजेता टीम को नगद इनामी राशि भी दी जायेगी। लीग आई जी स्टेडियम या तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में करा सकते हैं। ”

दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी श्री कुलदीप वत्स ने कहा, ” तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में पहले वॉलीबॉल का नेट लगाने के लिए पोल गाड़ने की व्यवस्था होती थी पर अब नहीं है। हम एन डी एम सी और केंद्रीय गृह मंत्री से अपील करते हैं कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में फिर से वॉलीबॉल प्रतियोगिताएँ हो सकें।”

जसोदा और नीति के अनुसार, “दिल्ली प्रो वॉलीबॉल लीग में हर टीम में आधे खिलाडी दिल्ली के और आधे पूरे भारत से होंगे।”

इस अवसर पर पिलानी में संपन्न राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उपविजेता रही दिल्ली की बॉयज़ टीम के प्रत्येक खिलाडी को पांच- पांच हजार रुपए की माला पहना कर सम्मानित किया गया। इसी चैंपियनशिप के कार्टर फाइनल में हारी दिल्ली की बालिका टीम को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

दिल्ली वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुधीर वत्स ने कहा, “दिल्ली में पहले भी बड़े टूर्नामेंट कराये हैं। कुलदीप वत्स जी के लंबे अनुभव से बेहतरीन आयोजन होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.