दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के उद्घाटन मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पुरानी दिल्ली 6 को तीन विकेट से हराया, प्रियांश आर्य, आयुष बडोनी और सार्थक की चमक में फीकी पड़ी ऋषभ पंत की पारी -

दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के उद्घाटन मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पुरानी दिल्ली 6 को तीन विकेट से हराया, प्रियांश आर्य, आयुष बडोनी और सार्थक की चमक में फीकी पड़ी ऋषभ पंत की पारी

Share us on
120 Views

डीडीसीए ने दिल्ली की क्रिकेट के चार सितारों विराट कोहली, ईशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। विराट कोहली इस मौके पर मौजूद नहीं थे।

 

राकेश थपलियाल

नई दिल्ली।दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के उद्घाटन पर अरुण जेटली स्टेडियम में सिद के, बादशाह और सोनम बाजवा के गीत संगीत और लटके झटके दर्शकों को झुमाने में तो कुछ हद तक सफल रहे लेकिन ऋषभ पंत (35 रन, 32 गेंद,4 चौके व एक छक्का) उमीद के अनुरूप चमक नहीं बिखेर सके। उन्होंने विकेट कीपिंग भी नहीं की लेकिन मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी की। उनकी टीम पुरानी दिल्ली 6 को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।पता चला है कि वे सीधे एयरपोर्ट से आए थे और शायद इस लीग में इस सीजन यह उनका पहला और अंतिम मैच था।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की जीत में कप्तान आयुष बडोनी (57रन, 29गेंद), प्रियांश आर्य (57रन, 30गेंद) और सार्थक रे (41 रन, 26गेंद) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बड़ी भूमिका रही। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने प्रियांश आर्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

डीडीसीए ने दिल्ली की क्रिकेट के चार सितारों विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। विराट कोहली इस मौके पर मौजूद नहीं थे। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

दिल्ली क्रिकेट के इस बड़े अवसर पर शनिवार की रात उत्तराखंड के मूल निवासी दो कप्तान टॉस के लिए उतरे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के कप्तान आयुष बडोनी ने टॉस जीत कर पंत की टीम पुरानी दिल्ली 6 को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पुरानी दिल्ली 6 टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए। उसके लिए अर्पित राणा ने 59, वंश बेदी ने 47 और ऋषभ पंत ने 35 रन बनाए। दिविज मेहरा, आयुष बडोनी और कुंवर बिधूड़ी ने एक, एक विकेट चटकया।

जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 19.1 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत में  टॉप तीन बल्लेबाज कप्तान आयुष बडोनी (57रन, 29गेंद, 1चौका, 6छक्के) प्रियांश आर्य (57रन, 30गेंद,3चौके 4छक्के) और सार्थक रे (41रन, 26गेंद 4चौके 3छक्के) की विस्फोटक पारियों की बड़ी भूमिका रही।

प्रियांश और सार्थक ने पहले विकेट की साझेदारी में 87 रन जोड़ जीत की बुनियाद रख दी थी। बाद मे आयुष बडोनी ने बाएं हाथ के स्पिनर अंकित भड़ाना के द्वारा फेंके पारी के 12वें ओवर में तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े। शिवम शर्मा ने दो, अंकित, ललित, आयुष और प्रिंस ने एक एक विकेट चटकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.