एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत 59 खिलाड़ियों को 14.15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी
पदक विजेता 108 खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिए 42.15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत
खेल टुडे ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने खेल एवं खिलाड़ियों का प्रोत्साहन तथा संवर्द्धन के लिए एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत 59 खिलाड़ियों को 14.15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता/फैलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की चैम्पियनशिप में पदक विजेता 108 खिलाड़ियों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार स्वरूप 42.15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य क्रीड़ा कोष के अंतर्गत प्रदेश के पदक विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को शारीरिक संवर्द्धन, डाइटमनी एवं खेल उपकरण क्रय करने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। इसी प्रकार प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित करने वाले खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार देने का प्राविधान है।