एथलीटों के स्वागत और सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए: डॉ. नवनीत सहगल -

एथलीटों के स्वागत और सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए: डॉ. नवनीत सहगल

Share us on
770 Views

अपर मुख्य सचिव ने इकाना स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों को परखा

डॉ.नवनीत सहगल।

खेल टुडे ब्यूरो 

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ.नवनीत सहगल ने लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) स्पोर्ट्स सिटी में आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये और कहा कि एथलीटों के स्वागत और सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 25 मई को लखनऊ स्थित बीबीडी यूनिवर्सिटी में एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा। 23 मई, 2023 से खेलों की आधिकारिक शुरुआत होगी और इसका समापन 3 जून, 2023 को वाराणसी में होगा। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में देश भर के 200 संस्थानों के लगभग 4,700 एथलीट शामिल होंगे। सभी एथलीट अंडर-27 वर्ग में होंगे और 21 खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इनके अलावा 950 सपोर्टिंग स्टाफ, 1500 वालंटियर्स भी गेम्स में हिस्सा लेगें।

12 दिवसीय खेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में किया जाएगा। शूटिंग प्रतियोगिता हालांकि नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। कबड्डी प्रतियोगिता 23 मई, 2023 को नोएडा में शुरू होगी, जबकि कुछ अन्य 24 मई, 2023 को विभिन्न स्थानों पर भी शुरू होंगी। इकाना में 24 से 27 मई तक वालीबाल की चार प्रतियोगिताएं, 24 मई से 2 जून तक गर्ल्स फुटबाल लीग की 10 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनके अतिरिक्त 24 मई से 30 मई तक टेनिस की 7 स्पर्धाएं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.