खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रति जनसहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में इस्लाम अली और बबली वर्मा प्रथम रहे -
Rajasthan Patriots triumph over Maharashtra Ironmen in the first-ever game of the Premier Handball League. Telugu Talons secure classy victory over Garvit Gujarat.. सेल ने विशेष ओलंपिक्स भारत के एथलीटों के दल को सहायता प्रदान की। India beat Argentina 3-0; regain top spot in points table. I am confident Indian athletes will make the nation proud in Special Olympics World Games2023: Anurag Thakur. TOPS aims to attract India’s best in the field of sports management. PGA TOUR, DP World Tour and Liv to come together and unify world golf. Armwrestling showdown set for New Delhi as Pro Panja League announces IGI Stadium as venue for inaugural edition. खिलाड़ियों की सुविधा के लिए शीघ्र लांच होगा ‘खेल साथी’ ऐप. Dr. Navneet Sehgal inaugurates Yonex Sunrise 1st UP State Sub Junior Prize Money Major Badminton Tournament..Rajasthan Patriots Announces Squad For The First Ever Premier Handball League. India will win 150 medals in Special Olympics World Summer Games 2023 at Berlin: Dr. Mallika Nadda. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं देने का कर रही है काम : योगी आदित्यनाथ. योगी आदित्यनाथ भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खेलों के शानदार समापन समारोह में किया उत्तर प्रदेश का नेतृत्व.ओडिशा में रेल दुर्घटना के कारण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का सादगी से समापन, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ आयोजन करने पर सीएम योगी सहित पूरी टीम को दी बधाई। Grandson of legendary athlete Milkha Singh, Harjai wins US Kids European Championship. Dominant India oust Pakistan 2-1 to lift Men’s Junior Asia Cup 2023. Bollywood heartthrob Arjun Kapoor launches world’s first-ever franchise-based CEAT Indian Supercross Racing League.

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रति जनसहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में इस्लाम अली और बबली वर्मा प्रथम रहे

Share us on
89 Views

  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के खुमार में डूबा लखनऊ, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 में प्रतिभाग करेगी क्रास कंट्री की विजेता बबली वर्मा

खेल टुडे ब्यूरो

लखनऊ। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के प्रति जनसहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से 6 किलो मीटर की क्रास कण्ट्री रेस / मैराथन व मशाल रैली के आयोजन में लखनऊ मण्डल की आयुक्त डा0 रोशन जैकब ने हरी झण्डी दिखाकर क्रास कण्ट्री रेस / मैराथन का शुभारंभ किया। उनके साथ लखनऊ के मेयर सूर्यपाल गंगवार भी मौजूद थे।

रेस में बालक वर्ग में इस्लाम अली और बालिकाओं में बबली वर्मा प्रथम रहे। उन्हे 21हजार रूपए की इनामी राशि दी गई।

बालिका वर्ग में प्रतीक्षा दूसरे और निशा तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हे 11 हजार और 51सो रूपए का इनाम मिला।

बालक वर्ग में रवि कुमार पाल और अनुपम दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उन्हे 11 हजार और 51सो रूपए का इनाम मिला।

आईपीएल की धूम के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भी धमक देखने को मिल रही है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाजा होने जा रहा है और लोगों में खेल की ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही है जैसे मानो कोई उत्सव का आयोजन हो रहा हो।

दरअसल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 में भाग ले रहे खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन और इन खेलों के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने और खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 6 किमी ओपन क्रास कंट्री व मशाल रैली का आयोजन रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। 

 इस दौरान सड़कों पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर गजब का  उत्साह देखने को मिला। 6 किमी ओपन क्रास कंट्री व मशाल रैली में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने सुबह-सुबह खेल प्रेमी पहुंच गए और हाथ हिलाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। 

ओपन क्रास कंट्री रेस में महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली बबली वर्मा का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया गया है। यूपी के बाराबंकी जिले की रहने वाली बबली वर्मा इन खेलों में राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की टीम से एथलेटिक्स की 3000 मी.स्टीपल चेज की स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी। क्रास कंट्री के पुरुष वर्ग में इस्लाम अली ने पहला स्थान हासिल किया।

रविवार को रेस की शुरुआत सुबह 7 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से हुई जिसे लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब व लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस के साथ मशाल रैली की शुरुआत भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हुई, गेम्स की मशाल जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डा.रोशन जैकब को सौंपी। मशाल रिले अटल चौराहे तक होते हुए वहां से वापस केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म हुई। 

दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने लगाई दौड़, उभरते हुए खिलाड़ियों ने भी लिया संकल्प

इस दौरान इस मशाल को लेकर कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई तो उभरते हुए खिलाड़ियों ने भी इस मशाल को थामकर खेलों में प्रदेश व देश का परचम लहराने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। 

इस दौरान मशाल को जिलाधिकारी श्री गंगवार, मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब, अपर जिलाधिकारी श्री विपिन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, ऑयरन मैन ऑफ एशिया श्री विजय सिंह चौहान (अर्जुन अवार्डी एथलीट, एशियाई खेल-1974 में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक, ओलंपिक- 1972 में प्रतिभाग, पूर्व खेल निदेशक), श्री रणवीर सिंह (भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी), सुश्री रचना गोविल (अर्जुन अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज, भारतीय खेल प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक), सैयद अली (हॉकी ओलंपियन), रजनीश मिश्रा (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) ने मशाल को थामकर दौड़ लगाते हुए अपने खेल जीवन की यादों को एक बार फिर ताजा किया और नये खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की सीख दी। 

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस में 1500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा 

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में बबली वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। यूपी के बाराबंकी जिले  की रहने वाली बबली वर्मा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  में भी हिस्स लेंगी। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में इस्लाम अली ने पहला स्थान हासिल किया। 

महिला वर्ग में बबली वर्मा और पुरुष वर्ग में इस्लाम अली को पहला स्थान

यह रेस केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होते हुए हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदराबाग चौराहा, नेशनल पीजी तिराहे से होते हुए यूपी खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर खत्म हुई। 

क्रास कंट्री रेस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.रोशन जैकब (मंडलायुक्त लखनऊ) एवं श्री सूर्यपाल गंगवार (जिलाधिकारी लखनऊ)  ने विजेता सहित पहले छह स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रथम छह स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार

महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली बबली वर्मा और पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले मो.इस्लाम अली को नगद 21-21 हजार रुपए की धनराशि प्रदान किया गया। इसके अलावा पुरुष व महिला वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए, तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपए एवं चौथे से लेकर छठा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 3100-3100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया। 

इस अवसर पर  डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ), श्री अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल), श्रीमती रंजना गुप्ता (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), बीआर वरूण (सचिव जिला एथलेटिक्स संघ), श्री अनिल कुमार (क्रीड़ाधिकारी), श्री आनन्द किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ),  श्री रंजीत राज, श्रीमती साधना सिंह, श्री आनन्द कुमार श्रीवास्तव (उप क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ) व अन्य मौजूद थे। 

बताते चले कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश में 25 मई से 03 जून, 2023 तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) एवं दिल्ली में होगा जिसमें कुल 21 खेलो का आयोजन होगा। इन खेले के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डो तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भविष्य सितारे खोजने के लिए एक बड़ी पहल भी माना जा रहा है। 

मस्कट जीतू व मशाल के साथ जमकर चला सेल्फी का दौर

खिलाड़ी व खेल प्रेमी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मस्कट जीतू व मशाल को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। आज ओपन क्रास कंट्री व मशाल रिले के लिए जैसे ही मस्कट जीतू व मशाल को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी पहुंचे तो लेने वाले प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने जमकर सेल्फी खिंचाई। इस दौरान कोई मस्कट जीतू के साथ सेल्फी लेता दिखा तो कोई मशाल के साथ फोटो खिंचाता दिखा। इस दौरान जीतू ने नए खिलाड़ियों को खूब उत्साहित किया। वहीं खिलाड़ियों ने इस लम्हे को अपने लिए अनमोल बताते हुए कहा कि हमें इस आयोजन का हिस्सा बनने से अपने खेल कॅरियर में आगे बढ़ने के  लिए प्रेरणा मिलेगी। 

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस के विजेता खिलाड़ी 

पुरुष वर्ग

प्रथम : इस्लाम अली (17:31.19) -21,000 रुपए

द्वितीय : रवि कुमार पाल (18:49.57)- 11,000 रुपए

तृतीय : अनुपम (19:05.61) – 5100 रुपए

चतुर्थ : गौरव यादव (19:36.21)-  3100 रुपए

पांचवां : सयुब खान (20:28.11) – 3100 रुपए

छठा: ऋतिक मालवीय (20:45.57)- 3100 रुपए

महिला वर्ग 

प्रथम : बबली वर्मा (19:10.16) – 21,000 हजार रुपए

द्वितीय : प्रतीक्षा (19:43.12)- 11,000 हजार रुपए

तृतीय : निशा (19:47.96)- 5100 हजार रुपए

चतुर्थ : प्रीति यादव (22:07.11)- 3100 रुपए

पांचवां :  श्रेया सिंह (24:36.17) – 3100 रुपए

छठा : मोनिका उपाध्याय (24:45.88) – 3100 रुपए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.