भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह निर्विरोध कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति के उपाध्यक्ष चुने गए -

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह निर्विरोध कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति के उपाध्यक्ष चुने गए

Share us on
1,002 Views

यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को कॉमनवेल्थ कुश्ती समिति का कोई पद प्राप्त हुआ है।

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यू०डब्ल्यू०डब्ल्यू कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति की आम बैठक दिनांक विगत 4 अगस्त 2022 को आयोजित की गई । इस बैठक में कॉमनवेल्थ के लगभग सभी 56 देशों ने भाग लिया।इस बैठक में कॉमनवेल्थ कुश्ती समिति की नई कार्यकारिणी का गठन आम चुनाव द्वारा किया गया तथा इस बैठक में सर्वसम्मति से माननीय सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री बृज भूषण शरण सिंह को निर्विरोध कॉमनवेल्थ रेसलिंग समिति का उपाध्यक्ष चुना गया।

यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को कॉमनवेल्थ कुश्ती समिति का कोई पद प्राप्त हुआ है । इस बैठक में कुश्ती खेल को 2026 विक्टोरिया कॉमनवेल्थ का हिस्सा बनाएं रखने पर भी गहन विचार किया गया। जहां पूरा देश कुश्ती में सभी पहलवानों के पदक जीतने पर गर्व महसूस कर रहा है, वही भारतीय पहलवान एवम कुश्ती प्रेमी श्री बृजभूषण शरण सिंह के कॉमनवेल्थ समिति के उपाध्यक्ष चयनित होने पर अति उत्साहित एवम जोश से भरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.