अक्षय सैनी और आयुष चौहान के दम से यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाइनल में
48वां अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

आयुष चौहान को शिवनरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। अक्षय सैनी नाबाद 87(83 गेंद) एवं आयुष चौहान (3/27) के लाजवाब प्रदर्शन के कारण यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने ब्राईट क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराकर 48वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्री- क्वाटर फाइनल मैच में यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान मयंक रावत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, जिसके पश्चात ब्राईट क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने पहले खेलते हुए यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के सामने केवल 150 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

अक्षय सैनी कीमती मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते हुए।
ब्राईट क्रिकेट क्लब टीम वैभव शर्मा 44(63 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 37.1 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई।आयुष चौहान (3/27), अनुभव (2/34) ने उम्दा गेंदबाजी से सहयोग दिया।
यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 150 रनों का पीछा करते हुए अक्षय सैनी नाबाद 87(83गेंद) और साहिल टान्डा नाबाद 50 (54 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 25.1ओवर में 1 विकेट खोकर 150 रन बना 9 विकेट से मैच जीत गये।
प्रमुख स्कोर
——————-
ब्राईट क्रिकेट क्लब:-149/10, 37.1ओवर: वैभव शर्मा 44(63), मोहित कुमार 14(26), आयुष चौहान 02/44,अनुभव 02/34।
यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब:-150/1, 25.1ओवर: अक्षय सैनी नाबाद 87(83),
साहिल टांडा नाबाद 50(54)।