एनी स्पोर्ट्स क्लब ने जीता संदीप सूरी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब -

एनी स्पोर्ट्स क्लब ने जीता संदीप सूरी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब

Share us on
436 Views

खेल टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। मैन ऑफ़ द मैच नदीम मालिक की घातक गेंदबाजी 5 /32, प्रशांत 2/39 कौशल सुमन 70 नॉट आउट और सक्षम शर्मा 67 के शानदार खेल से एनी स्पोर्ट्स क्लब ने सत्यवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर ख़िताब जीता। पराजित टीम की और से तनुज पंवार ने 54, कृष यादव ने 50 और वत्साल ने 48 रनो की पारी खेली। पुरस्कार वितरण प्रोफेसर दया शंकर तिवारी, चेयरमैन सत्यवती कॉलेज, प्रोफेसर उर्वशी शर्मा, प्रोफेसर अंजू सेठ, प्रिंसिपल सत्यवती कॉलेज, प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, चेयरपर्सन दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स, प्रोफेसर अमित कुमार सिंह, डॉ संजय चौधरी स्पोर्ट्स कन्वेनर , एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर रेखा शर्मा, एच एल सूरी, डा़ रत्नेश त्रिपाठी, सहायक प्रोफ़ेसर अश्वनी रावल आदि मौजूद थे।
बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड अंकित डबास, बेस्ट बॉलर भव्यदीप को, बेस्ट फील्डर मयंक निगम और बेस्ट आल राउंडर का अवार्ड अंकित डबास को दिया गया।

स्कोर
एयरलाइनर अकादमी 35 ओवर में 9 पर 212 (तनुज पंवार ने 54, कृष यादव ने 50, वत्साल 48, नदीम मालिक 5/32, प्रशांत 2/39)।

एनी स्पोर्ट्स 34 ओवर में 5 विकेट पर 217 (कौशल सुमन नॉट आउट 70, सक्षम शर्मा 67, मयंक निगम 2/30 )।

Leave a Reply

Your email address will not be published.