एसआरके टेक्नालाॅजी ने जीता यशपाल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट -

एसआरके टेक्नालाॅजी ने जीता यशपाल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

Share us on
1,007 Views

 

खेल टुडे ब्यूरो 
गाजियाबाद । एसआरके टेक्नालाॅजी ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराकर दूसरे यशपाल शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में एसआरके टेक्नालाॅजी ने टाॅस जीतकर माउंट क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। माउंट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। देव लाकड़ा ने 77 व युगल सैनी ने 68 रनों की पारी खेली। अंश चैाधरी ने 67 रन देकर 3 विकेट व इश पालीवाल ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य एसआरके टेक्नालाॅजी ने 8 विकेट खोकर 37 ओवर में हासिल कर लिया। सार्थक रंजन ने 76 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली। पार्थ गोस्वामी ने 46 व अविनाश थापा ने 27 रनों की नाबाद पारी खेली। सक्षम गहलौत ने 43 रन देकर 3 व मानस जोशी ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए। सार्थक रंजन को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में डीडीसीए के डारेक्टर श्याम शर्मा, स्पोटर्स सन के चैयरमैन पवन कुमार व पूर्व ओलंपियन रोहतास दहिया व टीवीएस मनी कोच पेलिकन्स क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब देव लाकड़ा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अंश चैाधरी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक भुवन त्यागी व मैन आफ द टूर्नामेंट जतिन कादियान को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
माउंट क्रिकेट क्लब: 8/252 ओवर 40, देव लाकड़ा 77, युगल सैनी 68, काव्य गुप्ता 52, अंश चैाधरी 3/43, इश पालीवाल 2/49
एसआरके टेक्नालाॅजी: 8/256 ओवर 37, सार्थक रंजन 124, पार्थ गोस्वामी 46, अविनाश थापा नाबाद 27, सक्षम गहलौत 3/43, मानस जोशी 2/36, अभिषेक 2/48।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.