नोएडा वंडर्स ने जीता 24वें मानव चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब -

नोएडा वंडर्स ने जीता 24वें मानव चोपड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Share us on
823 Views

खेल टुडे ब्यूरो 
गाजियाबाद। नोएडा वंडर्स ने आसानी से मिश्रा स्पोटर्स को 7 विकेट से हराकर 24वां मानव चोपड़ा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।

फाइनल मुकाबले में नोएडा वंडर्स ने टाॅस जीतकर मिश्रा स्पोटर्स को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। मिश्रा स्पोटर्स की पूरी टीम 25.4 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। ऋषभ राना ने 24 व अर्नब धवन ने 17 रनों की पारी खेली। आरूष मलखानी ने 33 रन देकर 6 व मो. अरबाज ने ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 109 रन नोएडा वंडर्स क्लब ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर खिताबी जीत हासिल की। संस्कार रावत ने नाबाद 43, उज्जैर मलकि ने 29 व विक्रांत विक्रांत खटाना ने 27 रनों की पारी खेली। विशांत भाटी ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। आरूष मल्खानी को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अथिति श्याम शर्मा, डारेक्टर डीडीसीए, पवन कुमार चेयरमैन स्पोटर्स सन व टीवीएस मणि, नीरज गौतम, मनोज माकड़, राजन सेठ, महेश भाटी, एस. के. सोनी द्वारा किया गया।
ऋतिक अरोड़ा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी, ब्रायन झा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, धन्नजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, दक्ष चन्देल को इमरजिंग प्लेयर व विशांत भाटी को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
मिश्रा स्पोटर्स क्लब: 10 विकेट पर 109 रन 25.4 ओवर में: ऋषभ राना 24, अर्नब धवन 17, आरूष मल्खानी 6/33, मो. अरबाज 2/21।
नोएडा वंडर्स क्लब: 3 विकेट पर 110 रन,19 ओवर में: संस्कार रावत नाबाद 43, उज्जैर मलिक 29, विक्रांत खटाना 27, विशांत भाटी 1/14।

Leave a Reply

Your email address will not be published.