सार्थक, वंश और अरविंद चमके, एस.आर.के.टेक्नोलॉजी XI क्रिकेट क्लब फाइनल में
48वां अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेते हुए वंश बेदी।
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। सार्थक रंजन 79 (79), वंश बेदी 48 (21) नाबाद और अरविंद वर्मा (3/58) के शानदार प्रदर्शन से एस.आर.के.टेक्नोलॉजी XI क्रिकेट क्लब ने रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब को27 रन से हराकर 48वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के फाइनल में जगह बना ली।
प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रवि ब्रदर्स सी•सी• के कप्तान आयुष डोसेजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके पश्चात एस.आर.के. टेक्नोलॉजी Xl क्रिकेट क्लब के खिलाडियों ने पहले खेलते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के सामने 293 रन बनाने का लक्ष्य रखा।
एस. आर. के. टेक्नोलॉजी XI क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों सार्थक रंजन 79 (74) अंकित प्रताप सिंह 52(63), लक्ष्य थरेजा 46 (37) नाबाद, केशव डबास 41(33) और अंत में वंश बेदी 48(21)नाबाद की आतिशी बल्लेबाजी के सहयोग से 40 ओवर मे 292 रन 6 विकेट खोकर बनाए ।अंकित भड़ाना (2/57) और बॉबी यादव(3/75) ने मुख्यतः अपनी टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी से सहयोग दिया।

कीमती मैन ऑफ द मैच का अवार्ड लेते हुए सार्थक रंजन।
रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने रनों का पीछा करते हुए शिवांश 78 (62) और आयुष डोसेजा 59(52), घनश्याम उपाध्याय 32 (21) और हर्ष भाटी 34 (19) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 38.5 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 265 रन हीं बना पाए। जिसके कारण वह 27 रन से मैच हार गये। जबकि एस. आर. के. टेक्नोलॉजी Xl क्रिकेट क्लब के गेंदबाजो अरविंद वर्मा (3/58), आशीष कुमार मीना (2/35) और अविनाश थापा (2/44) ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
प्रमुख स्कोर
——————————–
एस.आर.के.टेक्नोलॉजी XI क्रिकेट क्लब:-
292/6, 40(ओवर) सार्थक रंजन 79 (74), अंकित प्रताप सिंह 52 (36), वंश बेदी 48(21), लक्ष्य थरेजा 46(37)नाबाद।अंकित भडाना 02/57, बॉबी यादव 03/75।
रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब:-265/10,, (38.5ओवर) शिवांश शर्मा 78 (62), आयुष डोसेजा 52 (59), हर्ष भाटी 34 (19)। घनश्याम उपाध्याय 32 (21)।अरविंद वर्मा 3/58, आशीष मीना 2/35, अंश चौधरी 2/38,अविनाश थापा 2/44।
कीमती मैन ऑफ द मैच: सार्थक रंजन।
शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच: वंश बेदी।