हिम्मत और ध्रुव के दम पर जीता रजनीगंधा क्लब, माधव और क्रिश के शतकों के बावजूद हारी उदय गुप्ते अकादमी
48वां अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

उदय गुप्ते अकादमी के क्रिश यादव को शिवनरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार परफॉर्मर ऑफ द मैच का अवार्ड विनोद कत्याल और रमन विज ने दिया।
खेल टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। माधव कौशिक 119 (106 गेंद) एवं क्रिश यादव 108 (79 गेंद) के लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद भी उदय गुप्ते क्रिकेट अकादमी को निराशा हाथ लगी। रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब ने 48वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में उदय गुप्ते क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।रजनीगंधा क्लब के हिम्मत सिंह को कीमती मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
उदय गुप्ते अकादमी के क्रिश यादव को शिवनरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर यंग स्टार परफॉर्मर ऑफ द मैच का अवार्ड विनोद कत्याल और रमन विज ने दिया।
प्री- क्वाटर फाइनल मैच में उदय गुप्ते क्रिकेट अकादमी के कप्तान अदित्य कौशिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। उनके खिलाडियों ने पहले खेलते हुए रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब के सामने 277 रन बनाने का लक्ष्य रखा।
उदय गुप्ते क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों माधव कौशिक 119 और क्रिश यादव 108 की शानदार शतकीय पारियों के सहयोग से 40 ओवर मे 276 रन 5 विकेट खोकर बनाए। गौरव कुमार (2/44), अंकित चौधरी (2/41) ने उम्दा गेंदबाजी से सहयोग दिया।
रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 277 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए हिम्मत सिंह 87(63 गेंद), ध्रुव शौरी 87(86गेंद) और शिवम चौधरी 42(44 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के सहयोग से 38.4ओवर में 5 विकेट खोकर 277 रन बना 5 विकेट से मैच जीत लिया। राघव सिंह ने 2 विकेट चटकाए

रजनीगंधा क्लब के हिम्मत सिंह को कीमती मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विनोद कत्याल और रमन विज ने दिया।
प्रमुख स्कोर
——————-
उदय गुप्ते क्रिकेट अकादमी:- 276/6, 40 ओवर में: माधव कौशिक 119(106),क्रिश यादव 108(79),गौरव कुमार 02/44, अंकित चौधरी 02/41।
रजनीगन्धा क्रिकेट क्लब:- 277/5, 38.4 ओवर में: हिम्मत सिंह 87(63), ध्रुव शौरी 87(41), शिवम चौधरी 42(44), राघव सिंह 2/45।