देरी से आए कैलाश खेर ने पहले जताई नाराजगी फिर बांधा समां
राकेश थपलियाल
लखनऊ। अपनी गायकी से रंग जमाने वाले मशहूर गायक कैलाश खेर तीसरे खेलो इंडिया खेलों के उद्घाटन समारोह में देर से पहुंचे। वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के जाने के लगभग आधा घंटे बाद बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के डॉ अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम पहुंचे और आते ही उन्होंने आयोजकों को आड़े हाथ लेते हुए मंच से कह दिया कि ‘मेरे देरी से आने की वजह यह थी कि हमारी आठ गाड़ियों को एक घंटे से गेट पर ही रोक रखा था क्योंकि हमारे साथ वीआईपी एस्कॉर्ट नही था, हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। मेरी वीआईपी बड़े लोगों से अपील है कि हमारा भी ख्याल रखा जाना चाहिए इससे हमारे बड़ो का ही मान बड़ेगा।’
इसके बाद उन्होंने एक दो गाने गाए ही थे कि सुरक्षा में लगे निजी गार्डों के व्यवहार से नाराज हो गए और गाना बंद कर माइक पर बोले, ‘इतनी बेज्जती कभी नही देखी, हम पदमश्री हैं, हम प्रधानमंत्री के नवरत्न हैं। कार्यक्रम बंद कर दें। ज्यादा कमांडो गिरी मत दिखाओ, इसे वहां दिखाओ जहां जरूरी हो। कोई तो ब्रीफ दो। पूरी दुनिया हमे लाड करती है। महाराज जी भी हमे लाड करते हैं। हम संतों के साथ रहने वाले गायक हैं।’
इसके बाद कैलाश खेर ने आपने गानों से रंग जमा दिया। उन्होंने कहा, ‘माना देर से एंट्री हुई है लेकिन एक्जिट जल्दी नहीं होगी। खेलो इंडिया के खिलाड़ियों के लिया रातभर गाएंगे।’