दिल्ली के एथलीटों ने इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग और आईबीपी चैंपियनशिप में 6 मेडल जीते -

दिल्ली के एथलीटों ने इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग और आईबीपी चैंपियनशिप में 6 मेडल जीते

Share us on
1,312 Views

खेल टुडे ब्यूरो 

नई दिल्ली।नेपाल के काठमांडू में आयोजित इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग एंड इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2023 में दिल्ली के 5 एथलीटों ने भारत के लिए 6 मेडल जीते।

निधि गर्ग ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीता, अनुराग ने गोल्ड मेडल, नितिन चावला ने सिल्वर मेडल जीता ज्वलनत कुमार ने कांस्य पदक मोहित सैनी ने कांस्य पदक जीता और योगेश कुमार पुष्कर निश्चल, अमित ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पदक जीतने से चूक गए।

दिल्ली स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर गुप्ता, संरक्षक रोशनलाल गोरखपुरिया, सलाहकार विजय मानव, सतीश जिंदल, महासचिव लक्ष्मण सिंह भंडारी और कोच श्याम सिंह ने विजेताओं को बधाई दी।

महासचिव एवं कोच लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि टूर्नामेंट काफी कड़ा था, पदक जीतना वाकई बड़ी उपलब्धि है और सभी भारत का गौरव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.